चेन्नई : एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने भले ही जीत का दावा किया है, लेकिन वहां के रिकॉर्ड के मुताबिक यहां पर बल्लेबाजी भारतीय खिलाड़ियों की अपेक्षा विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा रास आती है. यहां पर लगे कुल 15 शतकों में से 10 शतक विदेशी खिलाड़ियों के द्वारा लगाए गए हैं, जबकि पांच शतक भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं.
यहां पर शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में महेन्द्र सिंह धोनी (139*), विराट कोहली (138), युवराज सिंह (113), राहुल द्रविड़ (107) और मनोज तिवारी (104*) शामिल हैं. वहीं अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो यहां पर ज्योफ मार्श ने वन डे मैचों में पहली सेंचुरी लगायी थी. इसके अलावा इसी मैदान पर सईद अनवर में 194 रनों की पारी खेलते हुए दोहरे शतक से चूक गए थे.
इस मैदान पर शतक लगाने वालों में एबी डीबिलियर्स (112), महेला जयवर्धने (107), पोलार्ड (119), हेटमायर्स (139), क्रिस हैरिस (130), मार्क वॉ (110), होप (102) और नासिर जमशेद (101) शामिल हैं.
अगर एम ए चिदंबरम स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 13 मैच खेले हैं जिनमें से 7 मैचों में उसे जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वही एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है. इस तरह से देखा जाए तो यहां पर भारत का जीत प्रतिशत 58.33 है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 5 मैच खेले हैं और 4 मैचों में उसे जीत हासिल हुई है. केवल एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार मिली है और उसका जीत का प्रतिशत 80% बताया जा रहा है. ऐसी स्थिति में आंकड़ों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.
आपको 1987 में रिलायंस विश्वकप के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर खेला गया पहला वन डे मैच भी याद होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मनिंदर सिंह को बोल्ड करके एक रन से रोमांचक जीत हासिल करके विश्वकप विजेता बनने का सफर शुरू किया था.
इसे भी पढ़ें.. Ind vs Aus : चेन्नई के स्टेडियम में खेले गये पहले मैच को हमेशा याद रखता है ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्यों