ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ सीरीज SA क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जाएगी : एनगिडी - Test Team of South Africa

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जा सकती है. जो पिछले कुछ साल से उथल-पुथल के बीच बदलाव के दौर से गुजर रहा है.

Lungi Ngidi Statement  केपटाउन लुंगी एनगिडी  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट  दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम  Cape Town  Lungi Ngidi  Series South Africa Cricket  Test Team of South Africa  Sports News
Lungi Ngidi Statement
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:21 PM IST

केपटाउन: तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को 26 दिसंबर से विराट कोहली की टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में जगह दी गई है. यह साल 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में दक्षिण अफ्रीका की पहली सीरीज होगी और यह तेज गेंदबाज चाहता है कि उनकी टीम शानदार शुरुआत करे.

एनगिडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, इस तरह का दौरा चीजों को सही दिशा में आगे ले जा सकता है. हम जिस प्रक्रिया पर चल रहे हैं, उससे हम इस टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. हम पुनर्गठन के चरण के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि यह एकजुट होना है.

यह भी पढ़ें: IPL स्टार की अमेरिकन अदाकारा के साथ सेल्फी ने सभी को किया चकित

दक्षिण अफ्रीका के पास उम्दा तेज गेंदबाज हैं और एनगिडी को पता है कि प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. उन्होंने कहा, हमारे बीच काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा है और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं. इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी टीम में अपनी जगह पक्की मान सकता है. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना कड़ा है और अगर कोई नियंत्रित माहौल से बाहर निकलने का फैसला करता है तो एनगिडी इसका सम्मान करते हैं.

यह भी पढ़ें: हसनैन बने Pakistan Cricket Board के नए CEO

उन्होंने कहा, मैं उस व्यक्ति का पूरा सम्मान करता हूं जो दौरे से हटना चाहता है. क्योंकि मानसिक रूप से उसे लगता है कि वह इससे नहीं निपट पाएगा. संभवत: किसी समय मैंने भी ऐसा महसूस किया. लेकिन उस स्थिति में नहीं पहुंचा, जहां मैं घर लौटने के लिए तैयार था. इस तेज गेंदबाज ने कहा, इसका आप पर थोड़ा असर पड़ता है. हम दबाव कम करने के विभिन्न तरीके ढूंढते हैं.

यह भी पढ़ें: 'इस धुरंधर बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका में ODI खिलाओ'

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट का भी मानना कि हाल फिलहाल में कुछ साहसिक फैसले और प्रयोग किए गए हैं, जिससे टीम अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, हमारे पास अब अच्छे खिलाड़ियों का समूह है और हम विभिन्न हालात में विभिन्न संयोजन के साथ प्रयोग कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इन साहसिक फैसलों से हम बेहतर स्थिति में हैं और हमें असल में नतीजे मिल रहे हैं.

केपटाउन: तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को 26 दिसंबर से विराट कोहली की टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में जगह दी गई है. यह साल 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में दक्षिण अफ्रीका की पहली सीरीज होगी और यह तेज गेंदबाज चाहता है कि उनकी टीम शानदार शुरुआत करे.

एनगिडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, इस तरह का दौरा चीजों को सही दिशा में आगे ले जा सकता है. हम जिस प्रक्रिया पर चल रहे हैं, उससे हम इस टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. हम पुनर्गठन के चरण के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि यह एकजुट होना है.

यह भी पढ़ें: IPL स्टार की अमेरिकन अदाकारा के साथ सेल्फी ने सभी को किया चकित

दक्षिण अफ्रीका के पास उम्दा तेज गेंदबाज हैं और एनगिडी को पता है कि प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. उन्होंने कहा, हमारे बीच काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा है और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं. इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी टीम में अपनी जगह पक्की मान सकता है. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना कड़ा है और अगर कोई नियंत्रित माहौल से बाहर निकलने का फैसला करता है तो एनगिडी इसका सम्मान करते हैं.

यह भी पढ़ें: हसनैन बने Pakistan Cricket Board के नए CEO

उन्होंने कहा, मैं उस व्यक्ति का पूरा सम्मान करता हूं जो दौरे से हटना चाहता है. क्योंकि मानसिक रूप से उसे लगता है कि वह इससे नहीं निपट पाएगा. संभवत: किसी समय मैंने भी ऐसा महसूस किया. लेकिन उस स्थिति में नहीं पहुंचा, जहां मैं घर लौटने के लिए तैयार था. इस तेज गेंदबाज ने कहा, इसका आप पर थोड़ा असर पड़ता है. हम दबाव कम करने के विभिन्न तरीके ढूंढते हैं.

यह भी पढ़ें: 'इस धुरंधर बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका में ODI खिलाओ'

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट का भी मानना कि हाल फिलहाल में कुछ साहसिक फैसले और प्रयोग किए गए हैं, जिससे टीम अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, हमारे पास अब अच्छे खिलाड़ियों का समूह है और हम विभिन्न हालात में विभिन्न संयोजन के साथ प्रयोग कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इन साहसिक फैसलों से हम बेहतर स्थिति में हैं और हमें असल में नतीजे मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.