मुंबई: आईपीएल 2022 में दिल्ली की टीम अपना तीसरा मैच लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ खेलेगी. ये दोनों टीमें आईपीएल में पहली बार आमने-सामने होंगी. इस सीजन में दिल्ली ने दो मैच खेले हैं. एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ तीन में से दो मैच जीत चुकी है. इस मैच में दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर और एनरिक नोर्तजे वापसी कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के वापस आने से दिल्ली की टीम मजबूत होगी.
लखनऊ के बल्लेबाजों ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी वजह से यह टीम पहला मैच हारने के बाद लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं दिल्ली की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी ही सबसे बड़ी कमजोरी रही है. अब वॉर्नर के वापस आने से दिल्ली की बल्लेबाजी थोड़ी मजबूत हुई है.
दिल्ली की टीम: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे और मुस्तफिजुर रहमान.
लखनऊ की टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय/दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और आवेश खान.