ETV Bharat / sports

सहवाग बनाम कैलिस 'चैरिटी' मैच से होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज

सहवाग शुक्रवार यानी आज एक ‘चैरिटी’ मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड जायंट्स से होगा.

Legends League cricket  Sehwag vs Kallis  Charity match  सहवाग बनाम कैलिस  चैरिटी मैच  लीजेंड्स लीग क्रिकेट
Legends League cricket
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 1:27 PM IST

कोलकाता: वीरेंद्र सहवाग और ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल उन 90 पूर्व क्रिकेटरों में शामिल है, जो ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार यानी आज ‘चैरिटी’ मैच के साथ ईडन गार्डन्स में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आरंभ होगा. सहवाग गुजरात जायंट्स टीम की अगुवाई करेंगे जो शनिवार को लीग के शुरुआती मैच में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

इससे पहले हालांकि शुक्रवार को वह एक ‘चैरिटी’ मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड जायंट्स से होगा. इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना है। खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है.

चार टीमों के टूर्नामेंट में हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे. लीग में सभी अंपायर महिलाएं होंगी. टूर्नामेंट का पहला सत्र इस साल की शुरुआत में मस्कट में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें: बचपन की यादों में खोए कोहली, ट्वीट किया यह सुन्दर वीडियो

कोलकाता: वीरेंद्र सहवाग और ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल उन 90 पूर्व क्रिकेटरों में शामिल है, जो ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार यानी आज ‘चैरिटी’ मैच के साथ ईडन गार्डन्स में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आरंभ होगा. सहवाग गुजरात जायंट्स टीम की अगुवाई करेंगे जो शनिवार को लीग के शुरुआती मैच में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

इससे पहले हालांकि शुक्रवार को वह एक ‘चैरिटी’ मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड जायंट्स से होगा. इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना है। खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है.

चार टीमों के टूर्नामेंट में हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे. लीग में सभी अंपायर महिलाएं होंगी. टूर्नामेंट का पहला सत्र इस साल की शुरुआत में मस्कट में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें: बचपन की यादों में खोए कोहली, ट्वीट किया यह सुन्दर वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.