नई दिल्ली: गेंदबाज कुलदीप यादव चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. कुलदीप ने आईपीएल के 15वें एडिशन में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत वह टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे थे.
बता दें, भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के शुरू होने से एक दिन पहले उनके लिए बुरी खबर आई. हाथ में चोट के कारण कुलदीप को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने मजबूत वापसी का वादा किया है.
यह भी पढ़ें: Mithali Raj: पहला प्यार और डांसिंग से लेकर क्रिकेटर बनने तक...दिलचस्प रहा सफर
27 साल के कुलदीप ने गुरुवार (9 जून) को खुद की टीम इंडिया की जर्सी में koo पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने से निराश हूं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि साथी खिलाड़ी मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मैं उनका हर तरह से सपोर्ट कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं मजबूत वापसी करने में सफल रहूंगा.
![Ind vs sa India vs South Africa Kuldeep Yadav Yuzvendra Chahal कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका भारतीय क्रिकेट टीम खेल समाचार क्रिकेट न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15518630_thum---copy.jpg)
सभी को उम्मीद थी कि चहल और कुलदीप की जोड़ी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को अपनी फिरकी पर नचाने में सफल रहेगी, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप के बाहर से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. कुलदीप को मंगलवार को नेट पर गेंदबाजी के दौरान हाथ में चोट लगी थी.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: नए कप्तान के गर्लफ्रेंड की खूबसूरती के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे, देखें तस्वीरें
कुलदीप ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्होंने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 41 विकेट चटकाए हैं जबकि 66 वनडे में कुलदीप के नाम 109 विकेट दर्ज हैं. सात टेस्ट मैचों में उत्तर प्रदेश के इस स्पिनर ने 26 विकेट लिए हैं.