ETV Bharat / sports

Mohammed Siraj Interview: धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सिराज को आया मैजिक याद, पुराने समय के बारे में कुलदीप को बताई बड़ी बात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 4:50 PM IST

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सिराज के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने उनका इंटरव्यू लिया. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने अपने पुराने प्रदर्शन पर भी बात की और कुलदीप को अपनी सफलता के बारे में बताया.

Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में कमाल की गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सिराज ने अपने वनडे करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस मैच में 1 ओवर में 4 विकेट हासिल किए. इस दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव उनका इंटरव्यू लिया.

मोहम्मद सिराज के इस इंटरव्यू का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. इस वीडियो में सिराज अपने इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सच कहूं तो आज का जो स्पैल था मैजिक की तरह था. क्योंकि मैंने भी कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ऐसा स्पैल होगा. लास्ट टाइम भी मैंने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 4 विकेट ले गया था लेकिन वहां पर 5 विकेट के लिए मैंने 6 ओवर डाल थे लेकिन 5 विकेट मिले नहीं थे. एशिया कप में दो मैचों से पर बॉलिंग अच्छा हो रही थी बल्लेबाज बीट हो रहे थे लेकिन विकेट नहीं मिल रहा थे. पर आज फाइनली एज लगा और विकेट मिले.

  • Of Miyan Magic 🪄 &. that Siuuuuu celebrations 👌

    Outfoxing the batters - the Kuldeep Yadav way 💪

    Reliving #TeamIndia's #AsiaCup2023 title win 🏆

    In conversation with bowling heroes Mohd. Siraj and Kuldeep Yadav 🙌🙌 - By @RajalArora

    FULL INTERVIEW 🎥 🔽 #INDvSL

    — BCCI (@BCCI) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशिया कप के फाइनल मैच की बात करे तो श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए शुभमन गिल के 27 रन और ईशान किशन के 23 रनों के चलते मैच 10 विकेट से जीत लिया. इस मैच में सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में ही उनके करियर का पहला फाइव विकेट हॉल था.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलाना, जानें कौन होगा इन और कौन आउट

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में कमाल की गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सिराज ने अपने वनडे करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस मैच में 1 ओवर में 4 विकेट हासिल किए. इस दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव उनका इंटरव्यू लिया.

मोहम्मद सिराज के इस इंटरव्यू का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. इस वीडियो में सिराज अपने इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सच कहूं तो आज का जो स्पैल था मैजिक की तरह था. क्योंकि मैंने भी कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ऐसा स्पैल होगा. लास्ट टाइम भी मैंने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 4 विकेट ले गया था लेकिन वहां पर 5 विकेट के लिए मैंने 6 ओवर डाल थे लेकिन 5 विकेट मिले नहीं थे. एशिया कप में दो मैचों से पर बॉलिंग अच्छा हो रही थी बल्लेबाज बीट हो रहे थे लेकिन विकेट नहीं मिल रहा थे. पर आज फाइनली एज लगा और विकेट मिले.

  • Of Miyan Magic 🪄 &. that Siuuuuu celebrations 👌

    Outfoxing the batters - the Kuldeep Yadav way 💪

    Reliving #TeamIndia's #AsiaCup2023 title win 🏆

    In conversation with bowling heroes Mohd. Siraj and Kuldeep Yadav 🙌🙌 - By @RajalArora

    FULL INTERVIEW 🎥 🔽 #INDvSL

    — BCCI (@BCCI) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशिया कप के फाइनल मैच की बात करे तो श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए शुभमन गिल के 27 रन और ईशान किशन के 23 रनों के चलते मैच 10 विकेट से जीत लिया. इस मैच में सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में ही उनके करियर का पहला फाइव विकेट हॉल था.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलाना, जानें कौन होगा इन और कौन आउट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.