दोहा: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त यानी आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच से होने जा रही है, लेकिन इस पुरे टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का देखने को मिलेगा. किसी भी क्रिकेट मैच के टूर्नामेंट में जब भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक दूसरे के साथ मैच खेलने की तैयारी करती हैं तो दोनों देशों में क्रिकेट का पारा चढ़ जाता है. मैच के पहले दोनों देश के समर्थक अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की कोशिश करते हैं.
वहीं, मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दबावमुक्त नजर आए. कोहली ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. कोहली शुक्रवार को 'कतर ओलिंपिक एंड स्पोर्ट्स म्यूजियम' (Qatar Olympic and Sports Museum) पहुंचे. फोटो के साथ कोहली ने कैप्शन लिखा, कतर में अच्छा दिन! एक शहर जिसने कुछ शानदार मुठभेड़ों और कुछ बातचीत को उजागर किया, एक बार फिर निश्चित रूप से यहां वापस आएं और अधिक एक्सप्लोर करें. धन्यवाद.
-
Great day in Qatar! A city that unraveled some fantastic encounters and some stellar conversations; definitely one to come back to and explore more. Thank you @VisitQatar #fabdoha 👌🏼 pic.twitter.com/hucizlpFKu
— Virat Kohli (@imVkohli) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Great day in Qatar! A city that unraveled some fantastic encounters and some stellar conversations; definitely one to come back to and explore more. Thank you @VisitQatar #fabdoha 👌🏼 pic.twitter.com/hucizlpFKu
— Virat Kohli (@imVkohli) August 26, 2022Great day in Qatar! A city that unraveled some fantastic encounters and some stellar conversations; definitely one to come back to and explore more. Thank you @VisitQatar #fabdoha 👌🏼 pic.twitter.com/hucizlpFKu
— Virat Kohli (@imVkohli) August 26, 2022
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद आराम मांगा था और उन्हें आराम मिला भी. अब कोहली सीधा 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में एशिया कप के पहले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: सभी फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे कोहली
भारत एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत करने के लिए जब अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने 100वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से खेलने उतरेंगे. इस दौरान कोहली खेल के सभी फॉर्मेट में भारत के लिए सौ मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.