नई दिल्ली : क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है. क्रिकेट फैंस क्रिकेट की इस सबसे लोकप्रिय लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब मात्र सिर्फ 5 दिन का समय बचा है. सभी 10 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में दुनिया भर के बल्लेबाज और गेंदबाज अपना जलवा बिखेरेंगे. आज हम आपको जानकारी देंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के एक ऐसे धाकड़ बल्लेबाज के बारे में जो गेंदबाजों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. जी हां हम बात कर रहे हैं केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल की.
करीब 180 के स्ट्राइक रेट से करते हैं बल्लेबाजी
जमैका के 34 वर्षीय इस हरफनमौला खिलाड़ी के सामने दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाज पानी मांगते नजर आते हैं. जब यह बल्लेबाज मैदान पर उतरता है तो मैदान के चारों ओर चौके-छ्क्कों की बरसात करता है. आंद्रे रसेल के तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रसेल ने आईपीएल में अबतक 98 मैचों की 82 पारियों में खेलते हुए 30.37 के औसत से कुल 2035 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 177.88 का रहा है, जो आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है. आंद्रे रसेल केकेआर के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है जो किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. रसेल की मसल पावर के आगे बड़े से बड़ा मैदान छोटा नजर आता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सटीक यॉर्कर फेंकने में माहिर
रसेल एक घातक बल्लेबाज होने के साथ-साथ घातक गेंदबाज भी हैं, जो अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ देते हैं. रसेल एक अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज है और अपनी टीम केकेआर के लिए 16-20 ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हैं. रसेल ने आईपीएल के 98 मैचों में 89 विकेट झटके हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट है. आगामी आईपीएल सीजन के लिए आंद्रे रसेल अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रहे हैं. रसेल के फैंस उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब हैं. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण इस सीजन के लिए रसेल को केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें - Ben Stokes In IPL 2023 : आईपीएल से पहले बेन स्टोक की शानदार फॉर्म, नेट पर जड़े छक्के