नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है. इस बात का एलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया है. संन्यास के लिए पोलार्ड ने एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह कुछ और साल खेलना चाहते थे लेकिन मुंबई के साथ बात करने के बाद उन्होंने संन्यास का फैसला लिया है.
किरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ 5 आईपीएल और 2 चैंपियन लीग ट्राफियां जीती हैं. किरोन पोलार्ड ने लिखा कि मुंबई इंडियंस ने काफी कुछ हासिल किया है और अब वह बदलाव के दौर से गुजर रही है. ये कोई इमोशनल गुडबाय नहीं है, क्योंकि मैंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच का पद स्वीकार किया है. साथ ही मुंबई एमिरेट्स के साथ भी वह खेलते हुए नजर आएंगे.
-
Kieron Pollard player ✅
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Kieron Pollard batting coach ➡️#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 https://t.co/zWYHGVxzM7
">Kieron Pollard player ✅
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022
Kieron Pollard batting coach ➡️#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 https://t.co/zWYHGVxzM7Kieron Pollard player ✅
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022
Kieron Pollard batting coach ➡️#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 https://t.co/zWYHGVxzM7
फ्रेंचाइजी से जारी बयान में पोलार्ड ने कहा, मेरे लिए यह फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि मैं कुछ और साल खेलना चाहता था, लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ चर्चा के बाद मैंने आईपीएल करियर को खत्म करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, इस अविश्वसनीय फ्रेंचाइजी ने इतना कुछ हासिल किया है और मैं समझता हूं कि अब उस में कुछ बदलाव की जरूरत है. अगर मैं अब मुंबई की टीम के लिए नहीं खेलता हूं तो खुद को इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नहीं देख सकता हूं. एक बार आप मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन जाते है तो हमेशा इसी के साथ रहते है.
पोलार्ड हालांकि यूएई में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. उन्होंने कहा, यह मुंबई इंडियंस के लिए भावनात्मक अलविदा नहीं है, हालांकि मैं आईपीएल में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने के साथ-साथ मुंबई इंडियन्स अमीरात के साथ खेलने के लिए तैयार हूं.
-
💙 #OneFamily @mipaltan pic.twitter.com/4mDVKT3eu6
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">💙 #OneFamily @mipaltan pic.twitter.com/4mDVKT3eu6
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) November 15, 2022💙 #OneFamily @mipaltan pic.twitter.com/4mDVKT3eu6
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) November 15, 2022
उन्होंने कहा, मेरी करियर का यह अगला अध्याय वास्तव में रोमांचक है और मुझे खुद को खिलाड़ी से कोचिंग की भूमिका में आने की अनुमति देता है. मैं पिछले 13 सत्र से आईपीएल में सबसे बड़ी और सबसे सफल टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बेहद गर्व, सम्मानित महसूस करता हूं.
इंडियन प्रीमियर लीग के पांच खिताब के अलावा पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस को 2011 और 2013 में चैंपियन लीग का विजेता बनाने में भी मदद की. वह टीम में बल्लेबाजी को रोबिन सिंह की जगह लेंगे. पोलार्ड ने कहा, मुझे मुंबई इंडियन्स में हमारे पास मौजूद कोचों, प्रबंधकों और अन्य सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहिए. अब मैं भी इसमें (सहयोगी स्टाफ) शामिल हो गया हूं.
-
🙏𝕋ℍ𝔼 𝕃𝕃𝕆ℝ𝔻 𝗛𝗔𝗦 𝗪𝗢𝗡 𝗜𝗧 𝗔𝗟𝗟 🏆#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 pic.twitter.com/VPWTdWZEdH
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🙏𝕋ℍ𝔼 𝕃𝕃𝕆ℝ𝔻 𝗛𝗔𝗦 𝗪𝗢𝗡 𝗜𝗧 𝗔𝗟𝗟 🏆#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 pic.twitter.com/VPWTdWZEdH
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022🙏𝕋ℍ𝔼 𝕃𝕃𝕆ℝ𝔻 𝗛𝗔𝗦 𝗪𝗢𝗡 𝗜𝗧 𝗔𝗟𝗟 🏆#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 pic.twitter.com/VPWTdWZEdH
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022
उन्होंने कहा, हम सालों तक उनकी (सहयोगी स्टाफ) निरंतर कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के बिना सफलता हासिल नहीं कर सकते थे. विशेष रूप से मैं अपने करीबी दोस्त रोबिन सिंह को उनकी अच्छी सलाह और मार्गदर्शन के लिए विशेष शुक्रिया करना चाहता हूं. पोलार्ड ने इस मौके पर प्यार, सम्मान और समर्थन के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद किया.
आईपीएल रिकॉर्ड :
आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने कुल 189 आईपीएल मैच खेले, इनमें उनके नाम 3412 रन रहे, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल रहे. पोलार्ड के नाम आईपीएल में कुल 223 छक्के हैं, जबकि उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और कुल 69 विकेट लिए. यही कारण है कि किरोन पोलार्ड की गिनती आईपीएल के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में हो सकती है धोनी की वापसी, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी