शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बांदीपोरा की महिला खिलाड़ी जासिया अख्तर का चयन महिला प्रीमियर लीग के लिए हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नीलामी के दौरान अपनी टीम में खेलने के लिए जासिया अख्तर को दस लाख रुपये में खरीदा है. जासिया महिला प्रीमियर लीग के लिए चुनी जाने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर हैं. जासिया 2013 से पंजाब टीम के लिए खेल रही हैं. टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज पंजाब, ट्रेलब्लेजर और इंडिया रेड्स के लिए भी शिरकत कर चुकी हैं. जासिया को 2017 में भारतीय टीम के नेशनल कैम्प के लिए कॉल आया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाई थी.
जासिया अख्तर को खरीदने की पुष्टि दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए की. गौरतलब है कि 34 साल की जासिया अख्तर, मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज, दीप्ति शर्मा जैसी स्टार क्रिकेटर्स के साथ खेल चुकी हैं. उन्होंने हरमनप्रीत की कप्तानी में दो साल पंजाब की टीम से खेला. गौरतलब हो कि बीसीसीआई द्वारा पहली बार महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी पहली नीलामी आज मुंबई में हुई.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 5 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. इनमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें शामिल हैं. टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. टीम इंडिया को अंडर-19 ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाली शेफाली वर्मा पर पैसों की बरसात हुई. 50 लाख के बेस प्राइस के साथ बोली 2 करोड़ रुपए पर रुकी, शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा.
ये भी पढ़ेंः Womens IPL Auction 2023 : मंधाना को टीम में शामिल कर गदगद हैं आरसीबी के डायरेक्टर हेसन, जानें क्या कहा