नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में मंगलवार को भारतीय मूल की स्पिन गेंदबाज और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए विश्वकप में अपनी पहली हैट्ट्रिक लगायी. यह ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप क्रिकेट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ कारनामा कर दिखाया है. वैसे अगर देखा जाय तो यह टी20 खेल के इतिहास में 39वीं हैट्ट्रिक है, लेकिन टी20 विश्व कप के आंकड़ों की बात करें तो यह पांचवीं हैट्ट्रिक है.
कार्तिक मयप्पन ने मंगलवार को खेले गए मैच में 15वें ओवर में चौथी गेंद पर सबसे पहले भानुका राजपक्षे को डीव कवर में कैच आउट कराया था. उसके बाद पांचवीं गेंद पर कार्तिक ने असलंका को अपनी गुगली पर शिकार बनाते हुए अरविंद के हाथों कैच कराया. इसके बाद आखिरी गेंद पर दशुन शनाका को गुगली पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह से वह विश्वकप में हैट्ट्रिक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
-
#Watch: UAE's #KarthikMeiyappan makes history with hat trick against Sri Lanka.
— Khaleej Times (@khaleejtimes) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The 22-year-old Meiyappan also became only the fifth bowler to claim a hat trick in the T20 World Cups.#UAE #SriLanka #Cricket #T20WorldCup2022
Read more: https://t.co/PRQod2J8Uz pic.twitter.com/WCG6IcfPNz
">#Watch: UAE's #KarthikMeiyappan makes history with hat trick against Sri Lanka.
— Khaleej Times (@khaleejtimes) October 18, 2022
The 22-year-old Meiyappan also became only the fifth bowler to claim a hat trick in the T20 World Cups.#UAE #SriLanka #Cricket #T20WorldCup2022
Read more: https://t.co/PRQod2J8Uz pic.twitter.com/WCG6IcfPNz#Watch: UAE's #KarthikMeiyappan makes history with hat trick against Sri Lanka.
— Khaleej Times (@khaleejtimes) October 18, 2022
The 22-year-old Meiyappan also became only the fifth bowler to claim a hat trick in the T20 World Cups.#UAE #SriLanka #Cricket #T20WorldCup2022
Read more: https://t.co/PRQod2J8Uz pic.twitter.com/WCG6IcfPNz
आपको बता दें कि यह टी20 विश्वकप क्रिकेट के इतिहास में पांचवी हैट्ट्रिक है. इसके पहले 4 खिलाड़ियों ने यह कारनामा कर दिखाया है. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2007 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली ने हैट्ट्रिक ली थी. उसके बाद 2021 की तीन गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया था.
सबसे पहले 16 सितंबर 2007 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हैट्ट्रिक की बनाई थी.
उसके बाद 2011 में आयरलैंड के खिलाड़ी कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में 18 अक्टूबर 2021 को अपनी हैट्ट्रिक बनायी थी.
इसके साथ ही साथ श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर 2021 में 3 खिलाड़ियों को आउट करते हुए हैट्ट्रिक बनाई थी.
इसी साल दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैसिगो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते हुए 6 नवंबर 2021 में ही तीन लगातार गेदों पर विकेट चटकाकर हैट्ट्रिक बनाने का कारनामा कर दिखाया था.
इसे भी देखें : T20 विश्व कप में कार्तिक मयप्पन ने ली हैट-ट्रिक, श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
इस प्रकार देखा जाए तो T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2007 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली ने हैट्ट्रिक ली थी. उसके बाद 2021 की तीन गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया था. वहीं 2022 के विश्वकप में भारतीय मूल के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार हैट्ट्रिक बनायी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप