ETV Bharat / sports

Kapil Dev: कपिल देव ने रोहित शर्मा को बताया ओवरवेट, विराट की फिटनेस पर बांधे तारीफों के पुल

कपिल देव ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि रोहित शर्मा एक महान खिलाड़ी के साथ-साथ शानदार कप्तान भी हैं. लेकिन उनकी फिटनेस उनको टीवी पर ओवरवेट दिखाती है. दूसरी तरफ उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस की तारीफ की है.

Rohit Sharma and Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्लीः 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कपिल देव ने रोहित को ओवरवेट बताते हुए कहा कि एक कप्तान के लिए फिट रहना भी बहुत जरूरी है. कपिल देव ने कहा कि अगर आप फिट नहीं हैं तो यह बहुत शर्म की बात है. वहीं, उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस को देखकर कहा जा सकता है कि यह कुछ फिटनेस है.

एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा शानदार और महान बल्लेबाज है. लेकिन जब उनकी फिटनेस की बात आती है तो वह अधिक वजन वाले लगते हैं. टीवी पर वह मोटे नजर आते हैं. हालांकि, रोहित अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ महान कप्तान भी हैं. लेकिन उनका ओवरवेट होना सही नहीं है. उन्हें फिट होने की सख्त जरुरत है. कपिल देव ने आगे कहा कि अगर उनके ओवर वेट को नजरअंदाज कर दिया जाए तो रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कप्तान की फिटनेस टीम पर काफी प्रभाव डालती है. उनकी फिटनेस ही टीम के सदस्यों को प्रेरित करती है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी एक इंटरव्यू में कपिल देव रोहित शर्मा को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए नसीहत दे चुके हैं. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फिलहाल भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 की 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. अभी तक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वहीं, इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में 50 ओवर का विश्व कप खेला जाना है. इसकी मेजबानी भारत करेगा.

ये भी पढ़ेंः Mayank Agarwal Insta Post : मयंक को अच्छे फॉर्म का नहीं मिला कोई फायदा, बच्चे को पिला रहे दूध

नई दिल्लीः 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कपिल देव ने रोहित को ओवरवेट बताते हुए कहा कि एक कप्तान के लिए फिट रहना भी बहुत जरूरी है. कपिल देव ने कहा कि अगर आप फिट नहीं हैं तो यह बहुत शर्म की बात है. वहीं, उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस को देखकर कहा जा सकता है कि यह कुछ फिटनेस है.

एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा शानदार और महान बल्लेबाज है. लेकिन जब उनकी फिटनेस की बात आती है तो वह अधिक वजन वाले लगते हैं. टीवी पर वह मोटे नजर आते हैं. हालांकि, रोहित अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ महान कप्तान भी हैं. लेकिन उनका ओवरवेट होना सही नहीं है. उन्हें फिट होने की सख्त जरुरत है. कपिल देव ने आगे कहा कि अगर उनके ओवर वेट को नजरअंदाज कर दिया जाए तो रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कप्तान की फिटनेस टीम पर काफी प्रभाव डालती है. उनकी फिटनेस ही टीम के सदस्यों को प्रेरित करती है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी एक इंटरव्यू में कपिल देव रोहित शर्मा को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए नसीहत दे चुके हैं. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फिलहाल भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 की 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. अभी तक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वहीं, इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में 50 ओवर का विश्व कप खेला जाना है. इसकी मेजबानी भारत करेगा.

ये भी पढ़ेंः Mayank Agarwal Insta Post : मयंक को अच्छे फॉर्म का नहीं मिला कोई फायदा, बच्चे को पिला रहे दूध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.