नई दिल्ली : स्मृति मंधाना की टीम ने आखिरकार अपना पहला मैच जीत ही लिया. लगातार पांच मैच हारने के बाद छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत हासिल की. रॉयल को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान कनिका आहूजा का रहा जिन्होंने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कनिका ने 30 गेंदों की इस पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 153.33 का रहा.
-
Young Kanika Ahuja powered @RCBTweets to their first victory of the season🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Her invaluable knock makes her the Player of the Match 😎#TATAWPL | #UPWvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa pic.twitter.com/lLor59jy0A
">Young Kanika Ahuja powered @RCBTweets to their first victory of the season🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
Her invaluable knock makes her the Player of the Match 😎#TATAWPL | #UPWvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa pic.twitter.com/lLor59jy0AYoung Kanika Ahuja powered @RCBTweets to their first victory of the season🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
Her invaluable knock makes her the Player of the Match 😎#TATAWPL | #UPWvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa pic.twitter.com/lLor59jy0A
कनिका के शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कनिका को फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. ऋचा घोष ने भी 32 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली. घोष ने तीन चौके और एक छक्का पारी में जड़ा. वो पारी के अंत तक क्रीज पर रहीं. रॉयल की इस जीत में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा लेकिन गेंदबाज पहली बार लय में दिखी.
ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की गेंदबाज एलिसी पेरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पेरी ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. सोफी डिवाइन और शोभना आशा ने दो-दो, मेगन शट्ट और श्रेयंक पाटिल ने एक-एक विकेट लिया. आरसीबी की शानदार गेंदबाजी के चलते यूपी के वारियर्ज 19.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गए. यूपी वॉरियर्ज के लिए ग्रेस हैरिस ने 46 रनों की बड़ी पारी खेली. हैरिस ने 35 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और दो छक्के जड़े.
हैरिस ने एक विकेट भी चटकाया. यूपी वॉरियर्ज अंकतालिका में चार प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. वॉरियर्ज ने छह मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स अपना पहला मैच जीतने के बाद दो प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर आ गई है. उसका नेट रन रेट -1.550 का है. वहीं गुजरात जायंट्स दो प्वाइंटस के साथ आखिरी स्थान पर है. जायंट्स का नेट रन रेट -3.207 है.
इसे भी पढ़ें- DC vs GG : दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए जीतना होगा मुकाबला, जायंट्स दूसरी जीत की तलाश में