नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमनस टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. विलियमसन 14 महीने बाद जनवरी में फिर से टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. वो 12 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. बता दे कि विलियमसन काफी लंबे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं.
-
Captain Kane Williamson is back in T20I....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He will be playing his first T20I after 14 months on January 12th against Pakistan. pic.twitter.com/0B7DiylGzb
">Captain Kane Williamson is back in T20I....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024
He will be playing his first T20I after 14 months on January 12th against Pakistan. pic.twitter.com/0B7DiylGzbCaptain Kane Williamson is back in T20I....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024
He will be playing his first T20I after 14 months on January 12th against Pakistan. pic.twitter.com/0B7DiylGzb
टी20 विश्व कप से पहले विलियमसन की वापसी
अब उनका टी20 फॉर्मेट में वापसी करना न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम होने वाला है. जून में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है. इससे पहले विलियमसन की वापसी से साफ संकेत मिल रहा है कि वो इस टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. वो टीम के अहम खिलाड़ियो में से एक हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी.
केन विलियमसन ने कब खेला था अखिरी टी20 मैच
केन विलियमसन ने अपना अंतिम टी20 मैच साल 2022 में खेला था. वो आखिरी बार टी20 जर्सी में 20 नबंवर 2022 को भारतीय टीम के खिलाफ ओवल के मैदान पर उतरे थे. इस मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 111 रनों की बेहतरीन पारी के चलते 191 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए थे.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजलैंड 18.5 ओवर में 126 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने 65 रनों से मैच जीत लिया था. इस मैच में केन विलियमसन ने 52 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की कप्तानी पारी खेली थी लेकिन टीम के किसी अन्य खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया.
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई पीएम का सर्मथन |