ETV Bharat / sports

Jemimah Harleen Sing Punjabi Song : एपी ढिल्लों लगाऐंगे पंजाबी तड़का - AP Dhillon Punjabi Singer

WPL की ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी तड़का लगाने के लिए पंजाबी सिगंर एपी ढिल्लों मुंबई पहुंच चुके हैं. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्ज और हरलिन दओल के साथ पंजाबी गाने गाए. Jemimah Harleen Sing Punjabi Song

JEMIMAH rodrigues HARLEEN deol sing punjabi song
JEMIMAH rodrigues HARLEEN deol
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 12:18 PM IST

नई दिल्ली : WPl का पहला संस्करण कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कियार आडवाणी और कृति सेनन अपने लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. डब्ल्यूपीएल का आगाज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. पंजाबा गायक एपी ढिल्लों परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं. एपी ने जेमिमा रोड्रिग्स और हरलिन दओल के साथ पंजाबी गाने गाए. जेमिमा और हरलिन पंजाबी गानों की शौकीन हैं. जेमिमा और हरलिन ने पंजाबी गाना 'मेरे यार बहतेरे ने, बस तो ही है एक यारा' गाया. तीनों ने साथ बैठ कर खूब रंग जमाया.

जेमिमा शानदार गिटार बजाती हैं. उन्हें अक्सर गिटार बजाते देखा जाता है. ढिल्लों के साथ उन्होंने खूब मस्ती भी की. एपी ने भी 'सज्जन बनोण वाला गैर हो गया' पंजाबी गीत गाया. एपी ढिल्लों ( AP Dhillon ) ने हरलिन के पूछने पर कहा कि वो गुजरात जायंट्स को स्पोर्ट करेंगे. एपी शाम 5:30 WPl की ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी गानों से समां बांधेंगे. एपी के अलावी हर्षदीप कौर और नीति मोहन भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी.

ओपनिंग सेरेमनी में डब्ल्यूपीएल का एंथम भी रिलीज किया जाएगा. शंकर महादेवन ने डब्ल्यूपीएल का एंथम तैयार किया है. WPL के सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल को पहला मुकाबला रात 7:30 बजे गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच खेला जाएगा. 5 मार्च को डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 3:30 बजे बेब्रोर्न स्टेडियम में होगा. दूसरा मैच यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच रात 7:30 बजे खेला जाएगा.

नई दिल्ली : WPl का पहला संस्करण कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कियार आडवाणी और कृति सेनन अपने लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. डब्ल्यूपीएल का आगाज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. पंजाबा गायक एपी ढिल्लों परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं. एपी ने जेमिमा रोड्रिग्स और हरलिन दओल के साथ पंजाबी गाने गाए. जेमिमा और हरलिन पंजाबी गानों की शौकीन हैं. जेमिमा और हरलिन ने पंजाबी गाना 'मेरे यार बहतेरे ने, बस तो ही है एक यारा' गाया. तीनों ने साथ बैठ कर खूब रंग जमाया.

जेमिमा शानदार गिटार बजाती हैं. उन्हें अक्सर गिटार बजाते देखा जाता है. ढिल्लों के साथ उन्होंने खूब मस्ती भी की. एपी ने भी 'सज्जन बनोण वाला गैर हो गया' पंजाबी गीत गाया. एपी ढिल्लों ( AP Dhillon ) ने हरलिन के पूछने पर कहा कि वो गुजरात जायंट्स को स्पोर्ट करेंगे. एपी शाम 5:30 WPl की ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी गानों से समां बांधेंगे. एपी के अलावी हर्षदीप कौर और नीति मोहन भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी.

ओपनिंग सेरेमनी में डब्ल्यूपीएल का एंथम भी रिलीज किया जाएगा. शंकर महादेवन ने डब्ल्यूपीएल का एंथम तैयार किया है. WPL के सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल को पहला मुकाबला रात 7:30 बजे गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच खेला जाएगा. 5 मार्च को डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 3:30 बजे बेब्रोर्न स्टेडियम में होगा. दूसरा मैच यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच रात 7:30 बजे खेला जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.