वलसाड : एक गुजराती ने अमेरिका में अमेरिकियों को क्रिकेट की सुविधा देने के लिए परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया है, जिसमें 5 क्रिकेट मैदान तैयार किए गए हैं. जहां नेट प्रैक्टिस से अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जा सकेंगे. वलसाड तालुका के बोदलाई गांव के मूल निवासी और सालों से अमेरिका में बसे जयेश रमनभाई पटेल ने अमेरिका में क्रिकेट के खेल में जान फूंकने और भारतीय अमेरिकियों को क्रिकेट की सुविधा देने के लिए परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया है.
किसान बेटे जयेशभाई पटेल अमेरिका में बस गए और बिजनेसमैन बन गए. जिन्होंने ज्योर्जिया स्टेट के बार्टोव कंट्री के रिडेल में 40 एकड़ की एक विशाल भूमि खरीदी और 6 क्रिकेट मैदानों के साथ परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया. अमेरिका में क्रिकेट का क्रेज नहीं है, लेकिन अमेरिका में रहने वाले भारतीय क्रिकेट में दिलचस्पी बनाए हुए हैं. हालांकि, उन्हें क्रिकेट के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलती हैं. जिससे वहां क्रिकेट का खेल आगे नहीं ला पा रहे हैं. वलसाड के जयेश पटेल ने अमेरिका में क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने की पहल की और लाखों डॉलर की लागत से एक खेल परिसर शुरू कर रहे हैं.
परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तैयार करने के लिए जयेश रमनभाई पटेल ने सुनील गावस्कर, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज क्रिकेटरों के मार्गदर्शन में पूरे खेल परिसर को तैयार किया है. कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट ग्राउंड पिच भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों के पिच निर्माता धीरज पलसाना के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज के जाने-माने पिच क्यूरेटर सैमुअल प्लंबर द्वारा तैयार की गई है. उनके उद्घाटन समारोह में कई दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद थे.
जयेश पटेल के 24 वर्षीय बेटे परम का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका में हुआ है. परम हाई स्कूल में बेसबॉल खेलते थे, लेकिन अपने पिता जयेशभाई की तरह उन्हें शुरू से ही क्रिकेट का शौक था. बेसबॉल के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और उसमें आगे बढ़े, जिससे जयेशभाई को यह कॉम्प्लेक्स बनाने की प्रेरणा मिली. एटलांटा क्रिकेट कांफ्रेंस के अध्यक्ष रह चुके जयेशभाई को क्रिकेट का गहरा ज्ञान है. इसके चलते उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले क्रिकेट मैदान तैयार किए हैं. गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल भी इसे देखने वाले हैं.