हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में बुरी तरह शिकस्त दी. इस जीत के हीरो टीम इंडिया के स्टार पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने मैच में 19 रन देकर छह विकेट लिए.
बता दें, ओवल में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 110 रनों पर समेटकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दमदार-शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह और शमी ने क्या कहा जान लीजिए...
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया. संजना एंकर हैं. उन्होंने एंकरिंग करते हुए कहा, मैं फूड एरिया में हूं और जिस दुकान के पास खड़ी हूं, वहां इंग्लिश बल्लेबाज आना नहीं चाहेंगे. संजना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स भी जमकर मजे ले रहे हैं.
वीडियो में संजना ने कहा, यह फूड एरिया काफी व्यस्त है. यह इंग्लिश फैन्स से भरा हुआ है, क्योंकि वे क्रिकेट मैच नहीं देखना चाहते हैं. साथ ही यहां कई सारी शानदार दुकानें हैं. यहां हॉट डॉग और टिपिकल मैच डे फूड मौजूद हैं. हम यहां एक दुकान के पास आए हैं, जहां इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज आना पसंद नहीं करेंगे. इसे 'क्रिस्पी डक' कहते हैं.
-
While our bowlers bagged some 🦆s on the field, @SanjanaGanesan 'wrap'ped up some 🦆s off the field at #TheOval 😋#ENGvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/SzzQ9dVEaJ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">While our bowlers bagged some 🦆s on the field, @SanjanaGanesan 'wrap'ped up some 🦆s off the field at #TheOval 😋#ENGvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/SzzQ9dVEaJ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022While our bowlers bagged some 🦆s on the field, @SanjanaGanesan 'wrap'ped up some 🦆s off the field at #TheOval 😋#ENGvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/SzzQ9dVEaJ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022
संजना यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे भी इंग्लिश बल्लेबाजों के जमकर मजे लिए. संजना ने आगे कहा, हमारे पास भी एक 'डक रैप' (खाने की डिश) है. हम यह देखना चाहते हैं कि मैदान के बाहर यह 'डक' कितनी अच्छी है, क्योंकि मैदान के अंदर वाली 'डक' तो बेहद शानदार रही.
यह भी पढ़ें: बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तोड़ा कुलदीप का रिकॉर्ड
बताते चलें, टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.