नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का मिश्रण बताया है. इरफान पठान ने कहा है कि उमरान मलिक जैसा तेज और अर्शदीप सिंह जैसा सटीक गेंदबाज भारत के पास एक है जो फ्यूचर में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. इरफान पठान ने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ी उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक है, जो गेंद को रफ्तार के साथ सटीक लाइन लेंथ पर डिलीवर करने की काबिलियत रखता है.
स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए इरफान पठान ने 26 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर कहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा के पास पेस है. उनके पास डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की क्षमता है जो कि भारत में कुछ ही बॉलरों में है. हमने वनडे क्रिकेट में देखा है कि उनकी गेंद पर एक अलग तरीके का उछाल मिलता है. आईपीएल में उनकी गेंद लहरा रही थी. नई गेंद से भी उन्होंने दिखाया है कि वह गेंद को अंदर और बाहर स्विंग करा सकते हैं, जिससे बैट्समैन को काफी परेशानी हो सकती है. अगर वह फिट रहते हैं तो भारतीय टीम के लिए फ्यूचर में एक बड़े गेंदबाज बन सकते हैं.
बता दें प्रसिद्ध कृष्णा इस वक्त चोटिल चल रहे हैं. अगर प्रसिद्ध कृष्णा फिट रहते तो भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलने के प्रबल दावेदार हो सकते थे. क्योंकि उन्हें लगातार भारतीय टीम ने मौके दिए हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने अभी तक अपने 14 वनडे मैच में 5.32 इकोनॉमी रेट देकर 25 विकेट लिए हैं. अगस्त 2022 में मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने भारत की तरफ से अपना आखिरी गेम खेला था और तब से चोट के कारण मैदान से दूर हैं.
ये भी पढ़ेंः Virender Sehwag जैसी आजादी मुझे नहीं मिली, मुरली विजय का छलका दर्द