ETV Bharat / sports

ईरानी ट्राफी : मुकेश की ‘स्विंग’ और सरफराज खान की शानदार फॉर्म से शेष भारत मजबूत

ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक शेष भारत (Rest Of India) ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 205 रनों का स्कोर हासिल किया. सरफराज खान 125 और हनुमा विहारी 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Sarfaraz Khan  Irani Trophy  Rest Of India  ईरानी ट्राफी  शेष भारत  सरफराज खान  Sarfaraz Khan century  सरफराज खान का शतक
Irani Trophy
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:02 PM IST

राजकोट: मुकेश कुमार की शानदार ‘स्विंग’ गेंदबाजी से सौराष्ट्र को पहली पारी में 98 रन पर समेटने के बाद शेष भारत ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शतक की बदौलत शनिवार को ईरानी ट्राफी (Irani Trophy) मैच के पहले दिन मजबूत शुरूआत की. स्टंप तक सरफराज 126 गेंद में 125 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे शेष भारत (Rest Of India) का स्कोर तीन विकेट पर 205 रन था. इससे पहले मुकेश (23 रन देकर चार विकेट) की स्विंग के साथ टीम ने युवा कुलदीप सेन (41 रन देकर तीन विकेट) और उमरान मलिक (25 रन देकर तीन विकेट) की मदद से 2019-20 रणजी ट्राफी चैम्पियन सौराष्ट्र को 24.5 ओवर में महज 98 रन पर समेट दिया.

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और उनके साथी सुनील जोशी की उपस्थिति में सरफराज ने आकर्षक स्ट्रोक्स लगाए. उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के जड़ दिए थे. शेष भारत का स्कोर तीन विकेट पर 18 रन हो गया था, तब सरफराज ने पारी को संभाला और सौराष्ट्र के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की. सरफराज ने हनुमा विहारी (145 गेंद में नाबाद 62 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 185 रन की साझेदारी निभा ली है.

यह भी पढ़ें: आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव
सरफराज ने जयदेव उनादकट की गेंदों पर आकर्षक शॉट लगाए. उनादकट ने दो बाउंसर लगाए जिसमें सरफराज ने एक छक्का और एक चौका जमाया. इस गेंदबाज को फिर बाउंड्री रोकने के लिए क्षेत्ररक्षकों को फैलाना पड़ा. बायें हाथ के स्पिनर धमेंद्र जडेजा पर उन्होंने ‘लेट कट’ से अपना शतक पूरा किया। फिर जडेजा के एक ओवर में उन्होंने तीन चौके जमा दिए. पिच पर अच्छा उछाल था और शुरू में विकेट की नमी का फायदा उठाकर मुकेश ने अपने पहले स्पैल में सौराष्ट्र के खिलाड़ियों को परेशान किया.

सौराष्ट्र के दोनों सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई और स्नेल पटेल के विकेट मुकेश के नाम रहे. हालांकि चेतेश्वर पुजारा (01 रन) का अहम विकेट कुलदीप ने झटका. उमरान मलिक ने 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला. सौराष्ट्र के लिए अर्पित वासवडा ने 23 और धमेंद्रसिंह जडेजा ने 28 रन बनाए.

पीटीआई-भाषा

राजकोट: मुकेश कुमार की शानदार ‘स्विंग’ गेंदबाजी से सौराष्ट्र को पहली पारी में 98 रन पर समेटने के बाद शेष भारत ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शतक की बदौलत शनिवार को ईरानी ट्राफी (Irani Trophy) मैच के पहले दिन मजबूत शुरूआत की. स्टंप तक सरफराज 126 गेंद में 125 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे शेष भारत (Rest Of India) का स्कोर तीन विकेट पर 205 रन था. इससे पहले मुकेश (23 रन देकर चार विकेट) की स्विंग के साथ टीम ने युवा कुलदीप सेन (41 रन देकर तीन विकेट) और उमरान मलिक (25 रन देकर तीन विकेट) की मदद से 2019-20 रणजी ट्राफी चैम्पियन सौराष्ट्र को 24.5 ओवर में महज 98 रन पर समेट दिया.

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और उनके साथी सुनील जोशी की उपस्थिति में सरफराज ने आकर्षक स्ट्रोक्स लगाए. उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के जड़ दिए थे. शेष भारत का स्कोर तीन विकेट पर 18 रन हो गया था, तब सरफराज ने पारी को संभाला और सौराष्ट्र के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की. सरफराज ने हनुमा विहारी (145 गेंद में नाबाद 62 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 185 रन की साझेदारी निभा ली है.

यह भी पढ़ें: आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव
सरफराज ने जयदेव उनादकट की गेंदों पर आकर्षक शॉट लगाए. उनादकट ने दो बाउंसर लगाए जिसमें सरफराज ने एक छक्का और एक चौका जमाया. इस गेंदबाज को फिर बाउंड्री रोकने के लिए क्षेत्ररक्षकों को फैलाना पड़ा. बायें हाथ के स्पिनर धमेंद्र जडेजा पर उन्होंने ‘लेट कट’ से अपना शतक पूरा किया। फिर जडेजा के एक ओवर में उन्होंने तीन चौके जमा दिए. पिच पर अच्छा उछाल था और शुरू में विकेट की नमी का फायदा उठाकर मुकेश ने अपने पहले स्पैल में सौराष्ट्र के खिलाड़ियों को परेशान किया.

सौराष्ट्र के दोनों सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई और स्नेल पटेल के विकेट मुकेश के नाम रहे. हालांकि चेतेश्वर पुजारा (01 रन) का अहम विकेट कुलदीप ने झटका. उमरान मलिक ने 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला. सौराष्ट्र के लिए अर्पित वासवडा ने 23 और धमेंद्रसिंह जडेजा ने 28 रन बनाए.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.