मुंबई: धोनी के सुपरकिंग्स ने विराट के चैलेंजर्स को एकतरफा मुकाबले में 69 रनों से हराया. इस मुकाबले के हीरो रहे रविंद्र जडेजा जिन्होंने पहली पारी में 28 गेंदों में 62 रन बनाए जिसमें पहली इनिंग के आखिरी ओवर में उन्होंने 37 रन जुटाए जो आईपीएल का अभी तक सबसे महंगा ओवर माना जा रहा है. जडेजा ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए.
इसके अलवा सुपरकिंग्स की ओर से फाफ डु प्लेसी और रुतुराज गायकवॉड ने 50 और 33 रन जुटाए.
इस दौरान बेंगलोर के गेंदबाजों में से हर्षल पटेल को 3 विकेट और चहल को 1 विकेट मिल सका.
पहली पारी में चेन्नई ने बैंगलोर के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद इसको चेज करने उतरी बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली का पतन 8 रन बनाकर हुआ. देवदत्त पडिकल ने 34 रन जरूर जुटाए लेकिन वो टीम को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा करने में नाकाम रहे.
उसके बाद एक के बाद जडेजा और इमरान ताहिर ने विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा और चेन्नई ने जीत हासिल की.
चेन्नई की ओर से पहले बल्ले से फिर गेंद से रविंद्र जडेजा ने प्रभावित किया. जडेजा ने 62 रन बनाने के बाद 4 ओवरों में मात्र 13 रन देते हुए 3 विकेट झटके तो वहीं इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए.