अहमदाबाद : गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 35वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजराट टाइटंस के बीच खेला गया. मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मैच में खास ये रहा कि गुजरात के दो खिलाड़ियों के लिए ये मैच अहम हो गया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने आज अपने आईपीएल के करियर का 150वां मैच खेला जबकि गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर का 100वां मैच खेला.
ऋद्धिमान साहा ने 2008 से खेले 150 आईपीएल मैचों में 128.4 के स्ट्राइक रेट से 2564 रन बनाए हैं. इसमें उनका एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. जबकि साहा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 115 रन है. वहीं, मुंबई के खिलाफ खेले अपने 150 वें मैच में साहा मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए. साहा को अर्जुन तेंदुलकर ने मैच की दूसरे ओवर की पहली गेंद पर निशाना बनाया. अर्जुन की बाउंसर गेंद को साहा ने पुल करने की कोशिश की लेकिर बॉल बल्ले से लगकर सीधे विकेटकीपर इशान किशन के हाथों में फंस गई.
-
Bowling the first over for @gujarat_titans is @MdShami11 in his 100th IPL game 🙌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
And keeping behind the wickets is @Wriddhipops who is featuring in his 150th IPL match 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/mI6MQs1HjI
">Bowling the first over for @gujarat_titans is @MdShami11 in his 100th IPL game 🙌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
And keeping behind the wickets is @Wriddhipops who is featuring in his 150th IPL match 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/mI6MQs1HjIBowling the first over for @gujarat_titans is @MdShami11 in his 100th IPL game 🙌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
And keeping behind the wickets is @Wriddhipops who is featuring in his 150th IPL match 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/mI6MQs1HjI
वहीं, बात करें मोहम्मद शमी की तो मुंबई के खिलाफ मोहम्मद शमी का ये 100वां आईपीएल मैच है. 2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले शमी का गेंदबाज के रूप में करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने 99 मैच में 109 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.48 का रहा है. जबकि 19.9 का स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं, शमी ने इन 99 मैच में 69 रन बनाए हैं, जिसमें 21 सर्वाधिक है.
ये भी पढ़ेंः GT Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट, 6 ओवर के बाद स्कोर 29/1