ETV Bharat / sports

Akash Madhwal : एलिमिनेटर में इंजीनियर आकाश ने बनाए 4 रिकॉर्ड, ऐसा रहा करियर

MI vs LSG IPL 2023 Eliminator Match : आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर आकाश मधवाल ने अपने नाम खास पांच रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं. आइए जानते हैं कि एक इंजीनियर से कैसे क्रिकेटर बन गए मधवाल अब अकाश में अपना परचम फैरा रहे हैं.

Akash Madhwal
आकाश मधवाल
author img

By

Published : May 25, 2023, 1:07 PM IST

Updated : May 25, 2023, 4:09 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल ने पूरा पासा ही पलट दिया. मधवाल ने अपनी अक्रामक गेंदबाजी से लखनऊ के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इस मैच में उन्होंने अपने धासू प्रदर्शन से लखनऊ के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. आकाश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. इसके चलते हिट मैन रोहित शर्मा की टीम ने 81 रन से क्रुणाल पांड्या की लखनऊ को मात देकर आईपीएल से नॉकआउट कर दिया. इस मैच में आकाश मधवाल ने अपने नाम 5 उपलब्धि दर्ज की हैं.

मुंबई इंडियंस ने LSG के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन रोहित शर्मा के गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए और उन्होंने क्रुणाल पांड्या की टीम को 101 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. मुंबई के गेंदबाजों ने लखनऊ को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मुकाबले को 81 रनों से अपने नाम कर मुंबई इंडियंस ने भी ऐतिहासिक जीत हासिल की है. अब मुंबई प्लेऑफ में रनों के इतने बड़े अंतर से जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. इस जीत का श्रेय रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल को देते हुए खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही रोहित ने आकाश का हौसला बढ़ाया.

Akash Madhwal and Rohit Sharma
Akash Madhwal और रोहित शर्मा

ये हैं आकाश मधवाल के 4 रिकॉर्ड
1. आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर अपने नाम पांच रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले की बराबरी भी की है. दोनों खिलाड़ियों ने सबसे कम 5 रन देकर 5 विकेट झटके का रिकॉर्ड बनाया हैं. कुंबले और आकाश ने इंडिया के लिए कोई भी इंटनरेशनल टी20 मैच नहीं खेला है. इसके अलावा आकाश और कुंबले क्रिकेटर बनने से पहले इंजीनियर थे.

2. आकाश मधवाल ने लगातार दो मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले से पहले SRH के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे. आकाश से पहले दस ऐसे बॉलर्स रहे हैं, जिन्होंने बैक-टू-बैक 2 मैचों में 8-8 विकेट झटके थे. वहीं, आकाश इन 10 गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं.

3. आकाश की तीसरी उपलब्धि यह है कि वह लगातार 2 मैचों में 4 और उससे ज्यादा विकेट झटकने वाले छठे और चौथे इंडियन गेंदबाज बन गए हैं. आकाश से पहले यह कारनामा शादाब ने 2009 में, मुनाफ पटेल ने 2012 में, एंड्रयू टाय ने 2018 में, कगिसो रबाडा ने 2022 में और 2023 में युजवेंद्र चहल ने किया है.

4. आईपीएल में चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आकाश ने सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है.

Akash Madhwal Five Wicket Haul against LSG
आकाश मधवाल ने 4 रिकॉर्ड अपने नाम किए

आकाश इंजीनियर से ऐसे बने क्रिकेटर
25 नवंबर 1993 में उत्तराखंड के रुड़की में आकाश मधवाल का जन्म हुआ था. आकाश के पिता इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बचपन में आकाश ने अपनी पढ़ाई काफी फोकस किया था. क्योंकि उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी और इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आकाश का झुकाव क्रिकेट की तरफ होने लगा था. इसके चलते वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने लगे थे. उसके बाद आकाश जब 24 साल के हुए तो पहली बार उन्होंने लेदर बॉल से क्रिकेट खेला. आईपीएल 2023 में आकाश ने 3 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. मुंबई फ्रेंचाइजी ने आकाश को 20 लाख रुपयों में साइन किया था. IPL के पिछले सीजन में आकाश को मुंबई टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें पिछली बार खेलने का चांस नहीं मिला था और आकाश मुंबई में नेट बॉलर थे. इस बार जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा ने आकाश पर भरोसा करके उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी. आकश ने भी मुंबई के भरोसे को कायम रखते हुए अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई.

Akash Madhwal Five Wicket Haul
आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर मैच में झटके 5 विकेट

पढ़ें- MI vs LSG 2023 IPL Playoffs : ये थे मैच में जीत-हार के कारण, आकाश मधवाल ने की इस दिग्गज की बराबरी

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल ने पूरा पासा ही पलट दिया. मधवाल ने अपनी अक्रामक गेंदबाजी से लखनऊ के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इस मैच में उन्होंने अपने धासू प्रदर्शन से लखनऊ के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. आकाश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. इसके चलते हिट मैन रोहित शर्मा की टीम ने 81 रन से क्रुणाल पांड्या की लखनऊ को मात देकर आईपीएल से नॉकआउट कर दिया. इस मैच में आकाश मधवाल ने अपने नाम 5 उपलब्धि दर्ज की हैं.

मुंबई इंडियंस ने LSG के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन रोहित शर्मा के गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए और उन्होंने क्रुणाल पांड्या की टीम को 101 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. मुंबई के गेंदबाजों ने लखनऊ को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मुकाबले को 81 रनों से अपने नाम कर मुंबई इंडियंस ने भी ऐतिहासिक जीत हासिल की है. अब मुंबई प्लेऑफ में रनों के इतने बड़े अंतर से जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. इस जीत का श्रेय रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल को देते हुए खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही रोहित ने आकाश का हौसला बढ़ाया.

Akash Madhwal and Rohit Sharma
Akash Madhwal और रोहित शर्मा

ये हैं आकाश मधवाल के 4 रिकॉर्ड
1. आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर अपने नाम पांच रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले की बराबरी भी की है. दोनों खिलाड़ियों ने सबसे कम 5 रन देकर 5 विकेट झटके का रिकॉर्ड बनाया हैं. कुंबले और आकाश ने इंडिया के लिए कोई भी इंटनरेशनल टी20 मैच नहीं खेला है. इसके अलावा आकाश और कुंबले क्रिकेटर बनने से पहले इंजीनियर थे.

2. आकाश मधवाल ने लगातार दो मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले से पहले SRH के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे. आकाश से पहले दस ऐसे बॉलर्स रहे हैं, जिन्होंने बैक-टू-बैक 2 मैचों में 8-8 विकेट झटके थे. वहीं, आकाश इन 10 गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं.

3. आकाश की तीसरी उपलब्धि यह है कि वह लगातार 2 मैचों में 4 और उससे ज्यादा विकेट झटकने वाले छठे और चौथे इंडियन गेंदबाज बन गए हैं. आकाश से पहले यह कारनामा शादाब ने 2009 में, मुनाफ पटेल ने 2012 में, एंड्रयू टाय ने 2018 में, कगिसो रबाडा ने 2022 में और 2023 में युजवेंद्र चहल ने किया है.

4. आईपीएल में चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आकाश ने सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है.

Akash Madhwal Five Wicket Haul against LSG
आकाश मधवाल ने 4 रिकॉर्ड अपने नाम किए

आकाश इंजीनियर से ऐसे बने क्रिकेटर
25 नवंबर 1993 में उत्तराखंड के रुड़की में आकाश मधवाल का जन्म हुआ था. आकाश के पिता इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बचपन में आकाश ने अपनी पढ़ाई काफी फोकस किया था. क्योंकि उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी और इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आकाश का झुकाव क्रिकेट की तरफ होने लगा था. इसके चलते वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने लगे थे. उसके बाद आकाश जब 24 साल के हुए तो पहली बार उन्होंने लेदर बॉल से क्रिकेट खेला. आईपीएल 2023 में आकाश ने 3 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. मुंबई फ्रेंचाइजी ने आकाश को 20 लाख रुपयों में साइन किया था. IPL के पिछले सीजन में आकाश को मुंबई टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें पिछली बार खेलने का चांस नहीं मिला था और आकाश मुंबई में नेट बॉलर थे. इस बार जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा ने आकाश पर भरोसा करके उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी. आकश ने भी मुंबई के भरोसे को कायम रखते हुए अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई.

Akash Madhwal Five Wicket Haul
आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर मैच में झटके 5 विकेट

पढ़ें- MI vs LSG 2023 IPL Playoffs : ये थे मैच में जीत-हार के कारण, आकाश मधवाल ने की इस दिग्गज की बराबरी

(आईएएनएस)

Last Updated : May 25, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.