मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेल रहे क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली अपने फ्रेंड्स और फैंस का खासा ध्यान रखते हैं. विराट कोहली के फैंस व फॉलोवर्स पूरी दुनिया में हैं. वह अपने फैंस को खुश रखने के लिए उनकी छोटी-छोटी मांगों को भी पूरा करने की कोशिश करते हैं.
मुंबई इंडियंस के साथ अगले मैच की तैयारी के लिए जब वह वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी उनके एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ वाला बैट मांगा था. इस पर विराट कोहली जब प्रैक्टिस करके लौटने लगे तो उसे बैट देने के लिए कहा. इस पर कोहली ने तत्काल उसको बेट देने के लिए कह दिया.
-
Virat Kohli gifted his signed bat to a fan at Wankhede.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Great gesture from King Kohli. pic.twitter.com/k2bayez00v
">Virat Kohli gifted his signed bat to a fan at Wankhede.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 9, 2023
Great gesture from King Kohli. pic.twitter.com/k2bayez00vVirat Kohli gifted his signed bat to a fan at Wankhede.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 9, 2023
Great gesture from King Kohli. pic.twitter.com/k2bayez00v
विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक फैंन को बैट देने के लिए कह रहे हैं. इसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कोहली किस तरह से अपने फैंस को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं और उनके छोटी-छोटी भावनाओं का कद्र करते हुए उन को खुश रखने की कोशिश करते हैं.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला आज वानखेडे स्टेडियम में होने वाला है, जिसमें दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगी. आज का मैच जीतने वाली टीम टॉप 4 टीमों में पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें.. RCB की पूरी टीम को विराट कोहली ने अपने रेस्टोरेंट में दी दावत, खाने के बाद खिलाड़ी बोले.....