चेन्नई: ओलंपिक स्परिंट चैंपियन उसेन बोल्ट ने रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को चुनौती देते हुए कहा कि वह पृथ्वी पर अभी भी सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
कुछ दिनों पर डीविलियर्स ने ट्वीटर पर कोहली को रेस लगाने के लिए कहा था. इसके बाद बोल्ट भी इस मामले में कूद पड़े और उन्होंने कहा कि वह पृथ्वी पर अभी भी सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
बोल्ट ने बेंगलोर की जर्सी पहने खुद की एक फोटो ट्वीटर पर शेयर की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "चैलेंजर्स आपको बताना चाहता हूं कि मैं अभी भी दुनिया का सबसे तेज खिलाड़ी हूं."
-
We know whom to call when we need a few extra runs! 👀 @usainbolt @pumacricket
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) April 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We know whom to call when we need a few extra runs! 👀 @usainbolt @pumacricket
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) April 7, 2021We know whom to call when we need a few extra runs! 👀 @usainbolt @pumacricket
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) April 7, 2021
भारत के अपने अनुभव से जैमिसन की मदद करना पसंद करूंगा : मैक्सवेल
डीविलियर्स ने इसका जवाब देते हुए कहा, "हमें पता है कि जब हमें अतिरिक्त रनों की जरूरत हो तो किसे बुलाना है."