ETV Bharat / sports

IPL 2023 : सैम करन की कप्तानी के मुरीद हुए टॉम और भज्जी, गेंद के साथ बल्ले से बरसा रहे रिकॉर्ड्स - पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन

टॉम मूडी और हरभजन सिंह ने शिखर धवन की अनुपस्थिति में सैम करन द्वारा पंजाब किंग्स की कप्तानी की प्रशंसा की है.

sam curran
कैन करन
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:15 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में सैम करन के नेतृत्व कौशल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इंग्लिश आलराउंडर ने कप्तानी भूमिका के लिए नए होने के बावजूद शानदार नेतृत्व क्षमता दिखाई है. 24 वर्षीय करन ने पिछले तीन मैचों में नियमित कप्तान शिखर धवन की गैर मौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और अपनी कप्तानी में पंजाब को तीन मैचों में से दो में जीत दिलाई.

मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि सैम करन अच्छी नेतृत्व क्षमता दिखा रहे हैं. उनके पास इससे पहले कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. वह दुनिया के सबसे बड़े टी 20 टूर्नामेंट आईपीएल में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. करन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 29 गेंदों में 55 रन ठोके और हरप्रीत सिंह (28 गेंदों में 41)के साथ 50 गेंदों में 92 रन की साझेदारी की जिससे पंजाब ने 20 ओवर में 214 रन का मजबूत स्कोर बनाया. हालांकि वह गेंदबाजी में उतने बढ़िया नहीं रहे और तीन ओवर में 41 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए.

वहीं, हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर करन के आलराउंड प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि करन जैसे खिलाड़ियों के कारण पंजाब की टीम मजबूत नजर आती है. उन्होंने कहा कि शिखर की अनुपस्थिति में सैम करन ने कप्तानी को अच्छी तरह संभाला है. गेंद के साथ-साथ वह बल्ले से भी प्रभावशाली नजर आते हैं. सैम जैसे खिलाड़ियों के कारण पंजाब की टीम मजबूत नजर आती है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Sam Curran : सैम करन ने बताई मुंबई इंडियंस के हारने की ये बड़ी वजह

नई दिल्ली : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में सैम करन के नेतृत्व कौशल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इंग्लिश आलराउंडर ने कप्तानी भूमिका के लिए नए होने के बावजूद शानदार नेतृत्व क्षमता दिखाई है. 24 वर्षीय करन ने पिछले तीन मैचों में नियमित कप्तान शिखर धवन की गैर मौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और अपनी कप्तानी में पंजाब को तीन मैचों में से दो में जीत दिलाई.

मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि सैम करन अच्छी नेतृत्व क्षमता दिखा रहे हैं. उनके पास इससे पहले कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. वह दुनिया के सबसे बड़े टी 20 टूर्नामेंट आईपीएल में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. करन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 29 गेंदों में 55 रन ठोके और हरप्रीत सिंह (28 गेंदों में 41)के साथ 50 गेंदों में 92 रन की साझेदारी की जिससे पंजाब ने 20 ओवर में 214 रन का मजबूत स्कोर बनाया. हालांकि वह गेंदबाजी में उतने बढ़िया नहीं रहे और तीन ओवर में 41 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए.

वहीं, हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर करन के आलराउंड प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि करन जैसे खिलाड़ियों के कारण पंजाब की टीम मजबूत नजर आती है. उन्होंने कहा कि शिखर की अनुपस्थिति में सैम करन ने कप्तानी को अच्छी तरह संभाला है. गेंद के साथ-साथ वह बल्ले से भी प्रभावशाली नजर आते हैं. सैम जैसे खिलाड़ियों के कारण पंजाब की टीम मजबूत नजर आती है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Sam Curran : सैम करन ने बताई मुंबई इंडियंस के हारने की ये बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.