हैदराबाद : न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल के 14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य टिम सेफर्ट की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई है और इसी वजह से अब वो न्यूजीलैंड के लिए उड़ान नहीं भर सकेंगे. सेफर्ट का आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि उनसे पहले केकेआर के दो खिलाड़ी (संदीप वॉरियर और वरूण चक्रवर्ती) भी कोरोना वायरस से संक्रमित है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिम सेफर्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. उनका अब भारत में ही उपचार होगा और क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद ही वह अपने देश वापस जा सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी और सदस्य चार्टर विमान से न्यूजीलैंड लौट गए हैं.
फिलहाल टिम अहमदाबाद में है और चेन्नई जाने का इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई में उनका इलाज एक निजी अस्पताल में होगा.
विलियमसन सहित चार कीवी खिलाड़ी मालदीव रवाना, दिल्ली में कर रहे थे असुरक्षित महसूस
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने अपने बयान में कहा कि, "टिम के लिए ये वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है और हम वो सब उसके लिए करेंगे जो अपनी तरफ से कर सकते हैं. उम्मीद है कि उसका टेस्ट नेगेटिव आएगा और जैसे ही वो ठीक हो जाएगा उसे उसके बाद जल्द ही डिस्चार्ज की मंजूरी मिलेगी. उसके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलने के बाद हम उसके परिवार के संपर्क में है."
याद दिला दें कि मंगलवार, 4 मई को दो दिनों के अंदर चार खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव सामने आने के बाद आईपीएल-14 को सस्पेंड कर दिया गया था.