ETV Bharat / sports

Teams not Win IPL Title : 15 साल के इतिहास में ये चार टीम नहीं बन पाई चैंपियन

Teams not Win IPL Title : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होगा. सभी टीमें लीग चरण में 7 मुकाबले घरेलू और 7 विपक्षी टीम के मैदान में खेलेंगी. लीग में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. 52 दिनों तक आईपीएल सीजन चलेगा. देश के 12 शहरों में मैच खेले जाएंगे.

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 12:10 PM IST

Teams not Win IPL Title Delhi Capitals Punjab Kings Royal Challengers Bangalore Lucknow Super Giants
Teams not Win IPL Title

नई दिल्ली : आईपीएल का आगाज होने में अब 15 दिन बचे हैं. सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा. सीजन का पहला डबल हेडर 1 अप्रैल, 2023 को खेला जाएगा. इस दिन पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में और लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इस बार आईपीएल का चैंपियन कौन होगा इसके लिए 28 मई का इंतजार करना पड़ेगा जिस दिन फाइनल मुकाबला होगा.

दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की असफल टीमें रही हैं. ये चारों टीम आज तक खिताब नहीं जीत सकीं हैं. आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस रही है. उसने पांच बार चैंपियन का खिताब जीता है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स चार बार चैंपियन का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने एक बार खिताब जीता है.

आईपीएल के पिछले 15 सालों के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स भी बने हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में चार शतक जड़े थे. ये कारनामा उनके बाद कोई नहीं कर पाया है. कोहली ने सीजन में कुल 973 रन जड़े थे. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज है.

जोसेफ ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे. ये रिकॉर्ड आज तक टूटा है. एमएस धोनी की अगुवआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 9 बार आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड है. गेंदबाज अमित मिश्रा ने भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है. मिश्रा ने आईपीएल में तीन बार हैट्रिक बनाई है. अमित ने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक बनाई थी.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS First ODI : पहले मैच के लिए तैयार टीम इंडिया, गिल और इशान करेंगे ओपनिंग

नई दिल्ली : आईपीएल का आगाज होने में अब 15 दिन बचे हैं. सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा. सीजन का पहला डबल हेडर 1 अप्रैल, 2023 को खेला जाएगा. इस दिन पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में और लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इस बार आईपीएल का चैंपियन कौन होगा इसके लिए 28 मई का इंतजार करना पड़ेगा जिस दिन फाइनल मुकाबला होगा.

दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की असफल टीमें रही हैं. ये चारों टीम आज तक खिताब नहीं जीत सकीं हैं. आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस रही है. उसने पांच बार चैंपियन का खिताब जीता है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स चार बार चैंपियन का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने एक बार खिताब जीता है.

आईपीएल के पिछले 15 सालों के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स भी बने हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में चार शतक जड़े थे. ये कारनामा उनके बाद कोई नहीं कर पाया है. कोहली ने सीजन में कुल 973 रन जड़े थे. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज है.

जोसेफ ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे. ये रिकॉर्ड आज तक टूटा है. एमएस धोनी की अगुवआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 9 बार आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड है. गेंदबाज अमित मिश्रा ने भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है. मिश्रा ने आईपीएल में तीन बार हैट्रिक बनाई है. अमित ने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक बनाई थी.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS First ODI : पहले मैच के लिए तैयार टीम इंडिया, गिल और इशान करेंगे ओपनिंग

Last Updated : Mar 17, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.