ETV Bharat / state

मनपसंद कंपनी का आटा नहीं मिला, तो नाराज पति ने पत्नी को चाकू मारा, पुलिस ने दर्ज की FIR - Husband attacks wife with knife - HUSBAND ATTACKS WIFE WITH KNIFE

दिल्ली में मनपसंद कंपनी का आटा नहीं मिला तो नाराज पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही.

आटा नहीं मिला, तो नाराज पति ने पत्नी को चाकू मारा
आटा नहीं मिला, तो नाराज पति ने पत्नी को चाकू मारा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, मनपसंद कंपनी का आटा नहीं लाने से नाराज पति ने गुस्से में अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. घायल महिला को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पति ने पत्नी की जान लेने की कोशिश की: घायल महिला अपने पति के साथ वेलकम इलाके के बाबरपुर में रहती है. महिला का आरोप है कि दोपहर के समय उनके पति ने उन्हें दुकान से आटा लाने को कहा था. जब महिला आटा लेकर घर आई तो मनपसंद कंपनी का आटा नहीं मिलने पर पति नाराज हो गया. इसके बाद गुस्साए पति ने पहले डंडे से पत्नी को पीटा, फिर उसके बाद किचन वाली चाकू से भी हमला कर दिया. इस हमले में महिला के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं.

घायल महिला की हालत अब सही: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. महिला की हालत अब सही है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके शादी को 40 साल हो गए हैं, जब से उसकी शादी हुई है तब से पति उसके साथ मारपीट कर रहा है. उसके सभी बच्चों को भी घर से निकाल दिया है. फिलहाल, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. कर्ज वापस मांगा तो कर दिया चाकू से वार, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो हमलावरों को दबोचा
  2. दिल्ली में चाकूबाजी-फायरिंग के मामले बढ़े; त्रिलोकपुरी में युवक को पहले गोली मारी, फिर चाकू से किए कई वार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, मनपसंद कंपनी का आटा नहीं लाने से नाराज पति ने गुस्से में अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. घायल महिला को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पति ने पत्नी की जान लेने की कोशिश की: घायल महिला अपने पति के साथ वेलकम इलाके के बाबरपुर में रहती है. महिला का आरोप है कि दोपहर के समय उनके पति ने उन्हें दुकान से आटा लाने को कहा था. जब महिला आटा लेकर घर आई तो मनपसंद कंपनी का आटा नहीं मिलने पर पति नाराज हो गया. इसके बाद गुस्साए पति ने पहले डंडे से पत्नी को पीटा, फिर उसके बाद किचन वाली चाकू से भी हमला कर दिया. इस हमले में महिला के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं.

घायल महिला की हालत अब सही: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. महिला की हालत अब सही है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके शादी को 40 साल हो गए हैं, जब से उसकी शादी हुई है तब से पति उसके साथ मारपीट कर रहा है. उसके सभी बच्चों को भी घर से निकाल दिया है. फिलहाल, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. कर्ज वापस मांगा तो कर दिया चाकू से वार, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो हमलावरों को दबोचा
  2. दिल्ली में चाकूबाजी-फायरिंग के मामले बढ़े; त्रिलोकपुरी में युवक को पहले गोली मारी, फिर चाकू से किए कई वार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.