हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर तारीफ की है. चाहर ने शुक्रवार को आईपीएल-14 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे.
दीपक चाहर ने मैच के पहले ही ओवर से विपक्षी टीम पर हमला बोलना शुरू कर दिया था और एक के बाद अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 13 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डालें. युवा तेज गेंदबाज ने मयंक अग्रवाल (0), क्रिस गेल और दीपक हुड्डा (10) और निकोलस पूरन (0) को आउट किया.
-
Proven fact. Genuine swing both ways with control can undo the best. Super variations. Brilliant @deepak_chahar9 #CSKvsPBKS @IPL #IPL2021 @ChennaiIPL pic.twitter.com/Dn2s8luZj7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Proven fact. Genuine swing both ways with control can undo the best. Super variations. Brilliant @deepak_chahar9 #CSKvsPBKS @IPL #IPL2021 @ChennaiIPL pic.twitter.com/Dn2s8luZj7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 16, 2021Proven fact. Genuine swing both ways with control can undo the best. Super variations. Brilliant @deepak_chahar9 #CSKvsPBKS @IPL #IPL2021 @ChennaiIPL pic.twitter.com/Dn2s8luZj7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 16, 2021
बता दें कि, दीपक चाहर के आईपीएल करियर का ये अभी तक का सबसे उम्दा प्रदर्शन भी रहा. चाहर की गेंदबाजी इतनी घातक थी कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा, "दीपक ने शानदार बॉलिंग की. क्या वेरिएश्न था. दोनों तरफ से स्विंग कराया. बेहतरीन दीपक."
IPL-14: चेन्नई की जीत में चमके दीपक चाहर, CSK ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
ये चाहर की गेंदबाजी का ही असर था कि पंजाब किंग्स अपने 20 ओवरों के खेल में 106/8 का स्कोर ही बना सकी. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 107 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 15.4 ओवर के खेल में मात्र चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.