ETV Bharat / sports

Sunil Gavaskar on Virat Kohli : पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने विराट को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानिए - royal challengers bangalore

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है. गावस्कर ने कहा है कि आईपीएल में सभी टीम के प्रशंसक चाहते हैं कि विराट कोहली आईपीएल में रन बनाए.

sunil gavaskar and virat kohli
सुनील गावस्कर और विराट कोहली
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 3:35 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली सबसे बड़े सुपर स्टार हैं और बेंगलुरु ही नहीं बल्कि हर आईपीएल टीम के प्रशंसक चाहते हैं कि उनके बल्ले से रन निकलें. शनिवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु में मुकाबला होगा. दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत की तलाश होगी और आरसीबी दोबारा से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. पिछले मैच में आरसीबी को रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराया था.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, 'आरसीबी के लिया यह अच्छा संकेत है कि विराट कोहली इस आईपीएल में जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली का सकारात्मक अंदाज में खेलना फ्रेंचाइजी के लिए भी सकारात्मक है.' गावस्कर का मानना है कि इससे आरसीबी के आईपीएल 2023 में टॉप चार में आने की सम्भावना बढ़ जायेगी. गावस्कर ने कहा, 'इस वर्ष आरसीबी का दावा विराट कोहली पर है. यदि वह हर मैच में अच्छा खेलते हैं तो आरसीबी के जीतने की सम्भावना बढ़ जायेगी. विराट सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और न केवल आरसीबी बल्कि हर टीम के प्रशंसक उनके बल्ले से रन निकलता देखना चाहते हैं'.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज शांतकुमार श्रीसंत ने वॉर्नर का समर्थन करते हुए कहा है कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने आलोचकों को शांत करेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इस सत्र में उसकी कमजोर कड़ी रही है. कप्तान डेविड वार्नर की टीम ने इस सत्र में अपने चारों मैच गंवाए हैं. वार्नर की टूर्नामेंट में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना हुई है लेकिन वह दिल्ली की तरफ से एकमात्र रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - वन डे वर्ल्ड कप के पहले जानिए टीम इंडिया का प्लान, कुल कितने मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली सबसे बड़े सुपर स्टार हैं और बेंगलुरु ही नहीं बल्कि हर आईपीएल टीम के प्रशंसक चाहते हैं कि उनके बल्ले से रन निकलें. शनिवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु में मुकाबला होगा. दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत की तलाश होगी और आरसीबी दोबारा से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. पिछले मैच में आरसीबी को रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराया था.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, 'आरसीबी के लिया यह अच्छा संकेत है कि विराट कोहली इस आईपीएल में जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली का सकारात्मक अंदाज में खेलना फ्रेंचाइजी के लिए भी सकारात्मक है.' गावस्कर का मानना है कि इससे आरसीबी के आईपीएल 2023 में टॉप चार में आने की सम्भावना बढ़ जायेगी. गावस्कर ने कहा, 'इस वर्ष आरसीबी का दावा विराट कोहली पर है. यदि वह हर मैच में अच्छा खेलते हैं तो आरसीबी के जीतने की सम्भावना बढ़ जायेगी. विराट सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और न केवल आरसीबी बल्कि हर टीम के प्रशंसक उनके बल्ले से रन निकलता देखना चाहते हैं'.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज शांतकुमार श्रीसंत ने वॉर्नर का समर्थन करते हुए कहा है कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने आलोचकों को शांत करेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इस सत्र में उसकी कमजोर कड़ी रही है. कप्तान डेविड वार्नर की टीम ने इस सत्र में अपने चारों मैच गंवाए हैं. वार्नर की टूर्नामेंट में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना हुई है लेकिन वह दिल्ली की तरफ से एकमात्र रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - वन डे वर्ल्ड कप के पहले जानिए टीम इंडिया का प्लान, कुल कितने मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.