हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर से चर्चा का अहम कारण बन गए हैं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू वनडे टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली.
स्मिथ ने नॉर्थ सिडनी ओवल के मैदान पर न्यू साउथ वेल्स की टीम की ओर से खेलते हुए विक्टोरिया के खिलाफ सिर्फ 124 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 127 रन बनाए. अपनी पारी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 9 चौके और छह छक्के भी लगाए. इस तूफानी शतक के साथ ही उन्होंने आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.
स्टीव स्मिथ पिछले साल तक राजस्थान रॉयल्स की टीम से बतौर कप्तान खेलते नजर आते थे, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर संजू सैमसन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.
भारत के 89 सालों के टेस्ट इतिहास में ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सिराज
गुरूवार, 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन होगा, जहां स्टीव स्मिथ पर भी सभी की नजरें बनी रहेगी. बता दे कि, ऑक्शन के लिए स्मिथ का बेस प्राइज 2 करोड़ रूपए हैं. अभी तक खेले 95 आईपीएल मैचों में उन्होंने 129.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 2333 रन बनाए हैं.