ETV Bharat / sports

IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच अर्जुन तेंदुलकर को लेकर नए असाइनमेंट पर करेंगे काम

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं. अर्जुन लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं लेकिन अब उनकी रफ्तार बढ़ाने पर काम किया जाएगा.

Mumbai Indians fast bowler Arjun Tendulkar
मुंबई इंडियंस की तेज बॉलर अर्जुन तेंदुलकर
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:26 PM IST

अहमदाबाद: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों की गति बढ़ाने पर काम करेंगे जो अभी लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 48 रन लुटाए थे जिसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी की तथा दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया.

बॉन्ड ने मुंबई की 55 रन से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद उसने आज अच्छी गेंदबाजी की. इतने अधिक दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता है. हम उसकी रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे लेकिन आज हमने उससे जैसा कहा था उसने वैसा ही किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल को उसी वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में डेब्यू किया. जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

उन्होंने तब दो ओवरों में 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद पंजाब किंग्स वाले मैच को छोड़कर उन्होंने प्रत्येक मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. बॉन्ड ने कहा कि यह कई चीजों का संयोजन होता है. हम वैसा नहीं कर पा रहे हैं जैसा हमें करना चाहिए. हमारी रणनीति बेहद सरल है. हम गौर करते हैं किसी क्षेत्र में गेंदबाजी करने के क्या परिणाम निकलते हैं. जब हमारी वह रणनीति नहीं चल पाती है तो हम तुरंत ही उसमें कुछ बदलाव करते हैं. उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि जब हम लक्ष्य का पीछा करते हुए बैकफुट पर होते हैं तो अपनी रणनीति में अंतर नहीं कर पाते हैं.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Arjun Tendulkar IPL 2023 : 14 साल बाद बेटे ने लिया पिता का बदला, IPL में पहला विकेट झटक कर जीत में चमके

अहमदाबाद: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों की गति बढ़ाने पर काम करेंगे जो अभी लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 48 रन लुटाए थे जिसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी की तथा दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया.

बॉन्ड ने मुंबई की 55 रन से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद उसने आज अच्छी गेंदबाजी की. इतने अधिक दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता है. हम उसकी रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे लेकिन आज हमने उससे जैसा कहा था उसने वैसा ही किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल को उसी वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में डेब्यू किया. जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

उन्होंने तब दो ओवरों में 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद पंजाब किंग्स वाले मैच को छोड़कर उन्होंने प्रत्येक मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. बॉन्ड ने कहा कि यह कई चीजों का संयोजन होता है. हम वैसा नहीं कर पा रहे हैं जैसा हमें करना चाहिए. हमारी रणनीति बेहद सरल है. हम गौर करते हैं किसी क्षेत्र में गेंदबाजी करने के क्या परिणाम निकलते हैं. जब हमारी वह रणनीति नहीं चल पाती है तो हम तुरंत ही उसमें कुछ बदलाव करते हैं. उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि जब हम लक्ष्य का पीछा करते हुए बैकफुट पर होते हैं तो अपनी रणनीति में अंतर नहीं कर पाते हैं.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Arjun Tendulkar IPL 2023 : 14 साल बाद बेटे ने लिया पिता का बदला, IPL में पहला विकेट झटक कर जीत में चमके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.