हैदराबाद: गुरूवार, 18 फरवरी को चेन्नई में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने टीम के साथ जोड़ा है. आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में लगाई जाने वाली यह सबसे बड़ी बोली थी. राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने क्रिस मॉरिस को टीम से जोड़ने का खास प्लान शेयर किया. उनके अनुसार मॉरिस का काम जोफ्रा ऑर्चर को सहयोग देने का रहेगा.
कुमार संगाकारा ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''नीलामी की कीमत की बात की जाए तो मॉरिस काफी ऊंची राशि में खरीदे गए. मॉरिस की हमारे साथ बहुत ही अहम भूमिका होगी जो आर्चर का सहयोग करने की होगी. इससे हम जिस तरह से आर्चर को इस्तेमाल करें, उसमें और अधिक लचीलापन मिल जाएगा.''
IPL 2021: इस शहर को मिल सकता है सभी लीग मैचों का आयोजन, BCCI बना रहा है ये प्लान
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने आगे कहा, ''साथ ही मॉरिस जब भी फिट रहा है तो उसके आंकड़े आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं और खेल पर प्रभाव के मामले में भी वह सर्वश्रेष्ठ हैं. इसलिए इस लिहाज से वह हमारे लिए काफी अहम हैं इससे हम ऑर्चर को अन्य तरीकों से इस्तेमाल के बारे में सोच सकते हैं.''
संगकारा ने कहा, ''हमारे पास एंड्रयू टाई, मुस्तफिजुर रहमान और फिर मदद के लिए युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं जिससे हमें कुछ और संयोजन मिल जाएंगे जो खेल सकते हैं और इसमें मॉरिस काफी अहम होंगे.''
आईपीएल मिली ऑक्शन के बाद भी राजस्थान रॉयल्स के पर्स में बची हुई राशि (13.85) करोड़ रूपये रही.
मौजूदा टीम: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, यशस्वी जयसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाय, जयदेव उनाद्कट, कार्तिक त्यागी.
मिली ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन साकारिया, केसी करियप्पा, लियम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह.