चेन्नई : आईपीएल में पिछले 4 दिनों में खेले गए पांच मैचों में चार मैच आखिरी ओवर के रोमांच तक गए हैं और इनमें से चार मैचों में आखिरी गेंद पर फैसला हुआ है. खेल के रोमांच को देखते हुए आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी और भी अधिक बढ़ती जा रही है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मैच कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी व हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए खास था, लेकिन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के रहते भी अपनी टीम को जीत दिलाने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा ने जीत का श्रेय अपने कोच लसिथ मलिंगा को दिया, जिनके टिप्स का इस्तेमाल करते हुए आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा व धोनी को केवल 1-1 रन ही बनाने दिया.
-
He did it. We did it. 🔥💗 pic.twitter.com/VC3MP21EAp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">He did it. We did it. 🔥💗 pic.twitter.com/VC3MP21EAp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023He did it. We did it. 🔥💗 pic.twitter.com/VC3MP21EAp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को खेले गए मैच में आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जैसे जडेजा को आखिरी दो गेंदों पर छक्का नहीं जड़ने दिया. मैच जीतने के बाद संदीप शर्मा ने अपनी मनोदशा व गेंदबाजी के बारे में साथी यजुवेन्द्र चहल व कोच लसिथ मलिंगा के साथ जानकारी साझा की.
-
From acing the yorker against mighty MSD to the story behind @yuzi_chahal's famous dance video with @root66 😁@sandeep25a recaps his dramatic final over with @yuzi_chahal & @malinga_ninety9 🙌 - By @RajalArora
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #CSKvRRhttps://t.co/qfoZGrhDbG pic.twitter.com/RUTuIFmkSt
">From acing the yorker against mighty MSD to the story behind @yuzi_chahal's famous dance video with @root66 😁@sandeep25a recaps his dramatic final over with @yuzi_chahal & @malinga_ninety9 🙌 - By @RajalArora
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #CSKvRRhttps://t.co/qfoZGrhDbG pic.twitter.com/RUTuIFmkStFrom acing the yorker against mighty MSD to the story behind @yuzi_chahal's famous dance video with @root66 😁@sandeep25a recaps his dramatic final over with @yuzi_chahal & @malinga_ninety9 🙌 - By @RajalArora
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #CSKvRRhttps://t.co/qfoZGrhDbG pic.twitter.com/RUTuIFmkSt
संदीप शर्मा ने मैच के बाद यजुवेंद्र चहल और अपनी टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा से आखिरी ओवर में गेंदबाजी की चर्चा करते हुए कहा कि कोच लसिथ मलिंगा के सुझाव और टिप्स के जरिए उन्होंने आखिरी ओवर में अपनी पिन-प्वाइंट यार्कर गेंदों का इस्तेमाल किया और आखिरी ओवरों में धुआंधार बैटिंग करने वाले और अक्सर अपनी टीम को मैच जिताने वाले जडेजा व महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी 3 गेदों पर कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी।
हालांकि आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा दो लगातार छक्के जड़े जाने के बाद वह थोड़ा सा दबाव में थे, लेकिन अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मलिंगा के टिप्स का इस्तेमाल किया.
इस मैच में आखिरी ओवर फेंक रहे संदीप शर्मा के ऊपर काफी दबाव था, क्योंकि क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे दो धुरंधर बल्लेबाज थे. आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों को वाइड फेंकने के बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का खा गए. इस दौरान संदीप शर्मा थोड़े नर्वस हुए, लेकिन आखिरी 3 गेंदों पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मैच की आखिरी दो गेंदों पर न तो रविंद्र जडेजा कोई बाउंड्री लगा पाए और ना ही आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्के मारने वाले महेंद्र सिंह धोनी 5 रन बना पाए. पहली 3 गेंदों में 14 रन देने वाले संदीप शर्मा ने आखिरी 3 गेंदों पर केवल 3 रन दिए, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 3 रनों से जीत लिया.
इसे भी देखें.. कप्तान को मनचाहा गिफ्ट नहीं दे पाने से दुखी हैं जडेजा, 200वें मैच को यादगार नहीं बना पाए धोनी