नई दिल्ली : चेन्नई के चेपॉक स्ट्रेडियम में कप्तानी एसएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. चेन्नई के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मैदान में उतरते ही आक्रामक रूप अपना लिया था. ऋतुराज ने तूफानी पारी खेलते हुए पहले तो 18 गेंदों में 40 रन बना लिए थे. उसके बाद भी उनके बल्ले से लगातार रन बरसते रहे. ऋतुराज ने लखनऊ के गेंदबाजों को धोते हुए ऐसा स्ट्रोक जमाया कि स्पॉन्सर्स को नुकसान झेलना पड़ा. ऋतुराज के हिट करने के बाद चेपॉक मैदान में खड़ी स्पॉन्सर्स कार में गेंद तेजी से जा लगी. गेंद की गति इतनी तेज थी कि इससे कार में डेंट तक पड़ गया था.
आईपीएल के 7वें मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में अपनी दूसरी फिफ्टी जड़ी है. 3 अप्रैल को चेपॉक में खेले गए मैच में ऋतुराज ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं. लेकिन इन 4 छक्कों में ऋतुराज का एक सिक्स काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे ऋतुराज ने तूफानी शॉट्स जड़ते हुए गेंद को बाउंड्री पार करा दिया और यह गेंद कार पर जा लगी. बतादें कि IPL में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों को मैदान में खड़ी कार टाटा टियागो, जिस पर डेंट पड़ा है वह दी जानी थी.
- — Jalaluddin Sarkar (Thackeray) 🇮🇳 (@JalaluddinSark8) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) 🇮🇳 (@JalaluddinSark8) April 3, 2023
">— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) 🇮🇳 (@JalaluddinSark8) April 3, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मुकाबले में ऋतुराज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 50 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी. लेकिन यह मुकाबला हार्दिक पांड्या की गुजराज टाइटंस ने जीत लिया था. वहीं, सीएके ने अपने दूसरे मुकाबले में 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन स्कोर कर लिए थे. इसके बाद लखनऊ को अपने 218 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी और 20 ओवर में सात विकेट गवाकर 205 रन पर ही सिमट गई थी. इस तरह से सीएके ने लखनऊ को 12 रनों से हराकर मुकाबले को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें- Athlete Bhagwani Devi : एथलीट दादी गोल्ड मेडल जीतने के बाद लौंटी भारत, कही ये बड़ी बात...