ETV Bharat / sports

RCB Vs DC WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 60 रन से हराया, तारा नॉरिस ने झटके 5 विकेट - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स

LIVE: RCB Vs DC WPL
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 6:50 PM IST

18:41 March 05

आरसीबी का आठवां विकेट गिरा

आरसीबी का आठवां विकेट हीदर नाइट के रूप में गिरा. हीदर 21 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुईं. तारा नॉरिस ने उन्हें प्वॉइंट पर कैच आउट कराया. तारा मैच में 5 विकेट ले चुकी हैं.

18:24 March 05

आरसीबी का सांतवां विकेट गिरा.

आरसीबी का सांतवां विकेट शोभना आशा के रूप में गिरा. शोभना ने मात्र 2 रन बनाए. शोभना को शिखा पांडे ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया.

18:14 March 05

हैट्रिक से चूकी तारा नॉरिस

12 ओवर के दूसरी और तीसरी गेंद पर तारा नॉरिस ने दो लगातार विकेट झटके. ओवर की दूसरी गेंद पर तारा ने पहले ऋचा घोष को आउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं कनिका अहूजा को पहली ही गैंद पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा. ऋचा 2 रन बनाकर आउट हुईं.

18:07 March 05

आरसीबी को 11वें ओवर में 2 झटके लगे.

तारा नॉरिस ने 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर पहले एलिसे पेरी को बोल्ड किया और फिर ओवर की 5वीं गेंद पर दिशा को कैच आउट कराया. एलिसे ने 31 रन और दिशा ने 9 रन बनाए. क्रीज पर ऋचा घोष और हीदर नाइट मौजूद

17:48 March 05

आरसीबी को दूसरा झटका, मंधाना आउट

आरसीबी को दूसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में गिरा, मंधाना 23 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुईं. ऐलिस कैपसी के ओवर की तीसरी गेंद पर मंधाना को आउट किया. क्रीज पर दिशा कासत और एलिसे पेरी मौजूद

17:39 March 05

आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी को पहला झटका डिवाइन के रूप में लगा. ऐलिस कैपसी की चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डिवाइन शेफाली के हाथों कैच देकर आउट हुईं. क्रीज पर मंधाना और एलिसे पेरी मौजूद

17:18 March 05

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी की ओर से पहले बल्लेबजी करने उतरीं स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहला ओवर शिखा पांडे ने डाला. स्कोर 1 ओवर (3/0)

16:59 March 05

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 20 ओवर (223/2)

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. आखिरी में जेमिमाह रॉड्रिग्स 15 गेंद पर 22 रन और मरिजैन कप्प 17 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहीं. आरसीबी की ओर से मात्र हीदर नाइट ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवर में 40 रन दिए. आरसीबी को जीतने के लिए 224 रन बनाने होंगे.

16:43 March 05

14वें ओवर में गिरे 2 विकेट

आरसीबी को विकेट के रूप में सफलता हीदर नाइट ने 14वें ओवर में दिलाई. ओवर की तीसरे गेंद पर पहले मेग लैंनिंग 43 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा ओवर की पांचवीं बॉल पर 45 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुईं. मरिजैन कप्प और जेमिमाह रॉड्रिग्स क्रीज पर मौजूद.

16:29 March 05

13.4 ओवर में 151 रन की पार्टनरशिप

शेफाली वर्मा और मेग लैंनिग के बीच शानदार 150 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. दोनों के बल्ले से लगातार चौके-छक्के की बरसात हो रही है. आरसीबी के गेंदबाज दोनों को रोकने में नाकामयाब हो रहे हैं.

16:19 March 05

शेफाली और लैनिंग का अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 119 रन बना दिए हैं. शेफाली वर्मा 37 गेंद पर 68 रन (7 चौके और 4 छक्के) और मेग लैनिंग 31 गेंद पर 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

16:09 March 05

दिल्ली की सलामी जोड़ी ने नौंवे ओवर में बटोरे 22 रन

शेफाली वर्मा और लैनिंग ने बैंगलोर की ओर से पारी का नौवां ओवर करने आई शोभना आशा के ओवर में 22 रन बटोरे. इस ओवर में दोनों ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े.

16:04 March 05

दिल्ली की सलामी बल्लेबाज शेफाली और लैनिंग ने की तेज शुरुआत

दिल्ली की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने अपनी टीम को एक तेज शुरुआत दी है. लैनिंग 36(23) और शेफाली 32(25) के स्कोर पर मैदान पर मौजूद हैं.

15:33 March 05

मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने ओपनिंग की

दिल्ली कैपिटल्स की और से मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. आरसीबी की ओर से पहला ओवर रेणुका सिंह ने फेंका. दिल्ली कैपिटल्स पहले ओवर में स्कोर (3/0)

15:02 March 05

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दिल्ली कैपिटल्स के साथ WPL 2023 का दूसरा मैच

मुंबईः महिला प्रीमियर लीग 2023 का आज दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग की नेतृत्व वाली टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतते हुए पहले दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी करने का मौका दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम
शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मेग लेनिंग ( कैप्टन ), मैरीजैन कप्प, लौरा हैरिस, तान्या भाटिया (विकेटकीपर ), राधा यादव, जेस जोनासेन, तारा नॉरिस, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
स्मृति मंधाना ( कैप्टन ), दिशा कासत, सोफी डिवाइन, एलीस पेरी, रिचा घोष ( विकेटकीपर ), आशा शोभना, प्रीति बोस, हीदर नाइट, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह, कनिका आहूजा.

18:41 March 05

आरसीबी का आठवां विकेट गिरा

आरसीबी का आठवां विकेट हीदर नाइट के रूप में गिरा. हीदर 21 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुईं. तारा नॉरिस ने उन्हें प्वॉइंट पर कैच आउट कराया. तारा मैच में 5 विकेट ले चुकी हैं.

18:24 March 05

आरसीबी का सांतवां विकेट गिरा.

आरसीबी का सांतवां विकेट शोभना आशा के रूप में गिरा. शोभना ने मात्र 2 रन बनाए. शोभना को शिखा पांडे ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया.

18:14 March 05

हैट्रिक से चूकी तारा नॉरिस

12 ओवर के दूसरी और तीसरी गेंद पर तारा नॉरिस ने दो लगातार विकेट झटके. ओवर की दूसरी गेंद पर तारा ने पहले ऋचा घोष को आउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं कनिका अहूजा को पहली ही गैंद पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा. ऋचा 2 रन बनाकर आउट हुईं.

18:07 March 05

आरसीबी को 11वें ओवर में 2 झटके लगे.

तारा नॉरिस ने 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर पहले एलिसे पेरी को बोल्ड किया और फिर ओवर की 5वीं गेंद पर दिशा को कैच आउट कराया. एलिसे ने 31 रन और दिशा ने 9 रन बनाए. क्रीज पर ऋचा घोष और हीदर नाइट मौजूद

17:48 March 05

आरसीबी को दूसरा झटका, मंधाना आउट

आरसीबी को दूसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में गिरा, मंधाना 23 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुईं. ऐलिस कैपसी के ओवर की तीसरी गेंद पर मंधाना को आउट किया. क्रीज पर दिशा कासत और एलिसे पेरी मौजूद

17:39 March 05

आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी को पहला झटका डिवाइन के रूप में लगा. ऐलिस कैपसी की चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डिवाइन शेफाली के हाथों कैच देकर आउट हुईं. क्रीज पर मंधाना और एलिसे पेरी मौजूद

17:18 March 05

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी की ओर से पहले बल्लेबजी करने उतरीं स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहला ओवर शिखा पांडे ने डाला. स्कोर 1 ओवर (3/0)

16:59 March 05

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 20 ओवर (223/2)

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. आखिरी में जेमिमाह रॉड्रिग्स 15 गेंद पर 22 रन और मरिजैन कप्प 17 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहीं. आरसीबी की ओर से मात्र हीदर नाइट ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवर में 40 रन दिए. आरसीबी को जीतने के लिए 224 रन बनाने होंगे.

16:43 March 05

14वें ओवर में गिरे 2 विकेट

आरसीबी को विकेट के रूप में सफलता हीदर नाइट ने 14वें ओवर में दिलाई. ओवर की तीसरे गेंद पर पहले मेग लैंनिंग 43 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा ओवर की पांचवीं बॉल पर 45 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुईं. मरिजैन कप्प और जेमिमाह रॉड्रिग्स क्रीज पर मौजूद.

16:29 March 05

13.4 ओवर में 151 रन की पार्टनरशिप

शेफाली वर्मा और मेग लैंनिग के बीच शानदार 150 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. दोनों के बल्ले से लगातार चौके-छक्के की बरसात हो रही है. आरसीबी के गेंदबाज दोनों को रोकने में नाकामयाब हो रहे हैं.

16:19 March 05

शेफाली और लैनिंग का अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 119 रन बना दिए हैं. शेफाली वर्मा 37 गेंद पर 68 रन (7 चौके और 4 छक्के) और मेग लैनिंग 31 गेंद पर 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

16:09 March 05

दिल्ली की सलामी जोड़ी ने नौंवे ओवर में बटोरे 22 रन

शेफाली वर्मा और लैनिंग ने बैंगलोर की ओर से पारी का नौवां ओवर करने आई शोभना आशा के ओवर में 22 रन बटोरे. इस ओवर में दोनों ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े.

16:04 March 05

दिल्ली की सलामी बल्लेबाज शेफाली और लैनिंग ने की तेज शुरुआत

दिल्ली की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने अपनी टीम को एक तेज शुरुआत दी है. लैनिंग 36(23) और शेफाली 32(25) के स्कोर पर मैदान पर मौजूद हैं.

15:33 March 05

मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने ओपनिंग की

दिल्ली कैपिटल्स की और से मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. आरसीबी की ओर से पहला ओवर रेणुका सिंह ने फेंका. दिल्ली कैपिटल्स पहले ओवर में स्कोर (3/0)

15:02 March 05

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दिल्ली कैपिटल्स के साथ WPL 2023 का दूसरा मैच

मुंबईः महिला प्रीमियर लीग 2023 का आज दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग की नेतृत्व वाली टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतते हुए पहले दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी करने का मौका दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम
शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मेग लेनिंग ( कैप्टन ), मैरीजैन कप्प, लौरा हैरिस, तान्या भाटिया (विकेटकीपर ), राधा यादव, जेस जोनासेन, तारा नॉरिस, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
स्मृति मंधाना ( कैप्टन ), दिशा कासत, सोफी डिवाइन, एलीस पेरी, रिचा घोष ( विकेटकीपर ), आशा शोभना, प्रीति बोस, हीदर नाइट, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह, कनिका आहूजा.

Last Updated : Mar 5, 2023, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.