ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा बदल रहे हैं अपने ड्रेसिंग रूम का माहौल, जानिए खुद के लिए क्या किया संकल्प - ड्रेसिंग रूम का माहौल

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ जीत के पहले से ही अपनी टीम के लिए कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत के पहले कुछ खिलाड़ियों पर नाराज जरूर थे, लेकिन बाद में तारीफ भी की. वह सीनियर खिलाड़ियों में कुछ बदलाव चाहते हैं..जानिए क्यों व कैसा...

Rohit Sharma changing atmosphere MI dressing room
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 12:54 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत से थोड़ी सी राहत में जरूर हैं, लेकिन वह अपनी टीम के और अच्छे प्रदर्शन के लिए अपने ड्रेसिंग रूम के माहौल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी खेली और लगभग दो दर्जन पारियों के बाद आईपीएल में एक और अर्धशतक जड़ा, जिससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल सकी और टीम जीतने की स्थिति में पहुंच गयी, लेकिन 16वें ओवर के बाद लगातार 3 विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गयी थी. उसके बाद भी दिल्ली को आखिरी गेंद पर हरा दिया. इसके लिए रोहित ने बल्लेबाजों की तारीफ की.

हालांकि रोहित शर्मा की पारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं सोशल मीडियो व खेल विश्लेषकों में होती रही, क्योंकि रोहित ने पावर प्ले में धुआंधार तरीके से बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद वह काफी धीमे हो गए. पावरप्ले में 17 गेंदों में 37 रन बनाने के बाद आखिरी 28 रन धीमी गति से बनाए. मुंबई ने 173 रनों का पीछा करने के लिए एक तेज शुरुआत के बाद धीमी पारी चर्चा का विषय बन गयी.

रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को बदले के लिए कहा कि हमारे पास बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले कभी आईपीएल मैच नहीं खेला है. ऐसे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने की जरूरत है. अगर वह रन बनाएंगे तो उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. अगर इस दौरान वह आउट भी हो जाएं तो हमें उनकी क्षमता को देखते हुए नियमित उनका समर्थन करना होगा.

इसलिए वह अपने ड्रेसिंग रूम में इसी तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भर रहे हैं, ताकि मैच का परिणाम अपने पक्ष में किया जा सके. रोहित शर्मा ने कहा कि हमें खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की जरूरत है. हो सकता है मैच के दौरान तेजी से रन बनाने के चक्कर में युवा खिलाड़ी जल्दी आउट हो जाएं. वैसे में हमें उनकी क्षमता पर भरोसा करते हुए उनका समर्थन करना है . साथ ही उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए बताते रहना है. यह काम अगर नियमित रूप से किया जाएगा तो हम मैच के परिणाम बदल सकते हैं.

Rohit Sharma changing atmosphere MI dressing room
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

इसके साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा ने सीनियर खिलाड़ियों में भी बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह इसके लिए खुद से शुरुआत करेंगे.

इसे भी देखें...MI vs DC : मैच के दौरान कई बार सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा हुए रोहित, देखें वीडियो

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत से थोड़ी सी राहत में जरूर हैं, लेकिन वह अपनी टीम के और अच्छे प्रदर्शन के लिए अपने ड्रेसिंग रूम के माहौल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी खेली और लगभग दो दर्जन पारियों के बाद आईपीएल में एक और अर्धशतक जड़ा, जिससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल सकी और टीम जीतने की स्थिति में पहुंच गयी, लेकिन 16वें ओवर के बाद लगातार 3 विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गयी थी. उसके बाद भी दिल्ली को आखिरी गेंद पर हरा दिया. इसके लिए रोहित ने बल्लेबाजों की तारीफ की.

हालांकि रोहित शर्मा की पारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं सोशल मीडियो व खेल विश्लेषकों में होती रही, क्योंकि रोहित ने पावर प्ले में धुआंधार तरीके से बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद वह काफी धीमे हो गए. पावरप्ले में 17 गेंदों में 37 रन बनाने के बाद आखिरी 28 रन धीमी गति से बनाए. मुंबई ने 173 रनों का पीछा करने के लिए एक तेज शुरुआत के बाद धीमी पारी चर्चा का विषय बन गयी.

रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को बदले के लिए कहा कि हमारे पास बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले कभी आईपीएल मैच नहीं खेला है. ऐसे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने की जरूरत है. अगर वह रन बनाएंगे तो उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. अगर इस दौरान वह आउट भी हो जाएं तो हमें उनकी क्षमता को देखते हुए नियमित उनका समर्थन करना होगा.

इसलिए वह अपने ड्रेसिंग रूम में इसी तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भर रहे हैं, ताकि मैच का परिणाम अपने पक्ष में किया जा सके. रोहित शर्मा ने कहा कि हमें खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की जरूरत है. हो सकता है मैच के दौरान तेजी से रन बनाने के चक्कर में युवा खिलाड़ी जल्दी आउट हो जाएं. वैसे में हमें उनकी क्षमता पर भरोसा करते हुए उनका समर्थन करना है . साथ ही उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए बताते रहना है. यह काम अगर नियमित रूप से किया जाएगा तो हम मैच के परिणाम बदल सकते हैं.

Rohit Sharma changing atmosphere MI dressing room
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

इसके साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा ने सीनियर खिलाड़ियों में भी बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह इसके लिए खुद से शुरुआत करेंगे.

इसे भी देखें...MI vs DC : मैच के दौरान कई बार सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा हुए रोहित, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.