ETV Bharat / sports

IPL: KKR के हाथों मिली हार के बाद ऋषभ पंत हुए भावुक, कहा...

इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के दूसरे क्वॉलीफायर में तीन विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. केकेआर की खिताबी भिड़ंत अब चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अक्टूबर को होगी.

Delhi Capitals  IPL 2021  IPL 2021 Playoffs  Kolkata Knight Riders  Rishabh Pant  IPL 2021 second qualifier  Delhi Capitals  Delhi Capitals captain Rishabh Pant
captain Rishabh Pant
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:50 AM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में मंगलवार रात शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने इस अहम मुकाबले में पिछली बार की फाइनलिस्ट टीम दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर तीसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का खिताबी सपना एक बार फिर टूट गया.

बता दें कि मैच में एक समय दिल्ली की टीम जीतती दिख रही थी, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि हारकर बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा.

यह भी पढ़ें: आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में

मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. शारजाह की पिच कठिन थी, लेकिन अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम यहां आकर पूरी तरह लड़खड़ा गई. दिल्ली की तरफ से किसी भी खिलाड़ी का अर्धशतक नहीं हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: जो रूट की नजरें अगले साल पहला IPL खेलने पर: रिपोर्ट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार अंदाज में सिर्फ एक विकेट खोकर 123 रन बना लिए थे, लेकिन फिर अचानक ऐसा विकेटों का पतझड़ आया कि सात रन के अंदर 6 विकेट गिर गए. हालांकि, अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़कर केकेआर को मैच जिता दिया और फाइनल में जगह बना ली. ऐसे में अब उनका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: दिल्ली ने कोलकाता के सामने रखा 136 रनों का लक्ष्य

वहीं दूसरे क्वॉलीफायर में कोलकाता के खिलाफ हार मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के निराश कप्तान ऋषभ पंत भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, शायद मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. दिल्ली के कप्तान के रूप में यही कहूंगा कि हम मैच के अंतिम तक संघर्ष करते हैं.

मुझे लगता है कि उन्होंने (केकेआर) पावरप्ले के बाद काफी अच्छी गेंदबाजी की और हम सही से स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके. पूरे सीजन में हमने अच्छा क्रिकेट खेला. काफी कुछ सीखने को बाकी है. उम्मीद है कि अगले साल हम फिर लौटेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में मंगलवार रात शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने इस अहम मुकाबले में पिछली बार की फाइनलिस्ट टीम दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर तीसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का खिताबी सपना एक बार फिर टूट गया.

बता दें कि मैच में एक समय दिल्ली की टीम जीतती दिख रही थी, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि हारकर बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा.

यह भी पढ़ें: आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में

मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. शारजाह की पिच कठिन थी, लेकिन अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम यहां आकर पूरी तरह लड़खड़ा गई. दिल्ली की तरफ से किसी भी खिलाड़ी का अर्धशतक नहीं हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: जो रूट की नजरें अगले साल पहला IPL खेलने पर: रिपोर्ट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार अंदाज में सिर्फ एक विकेट खोकर 123 रन बना लिए थे, लेकिन फिर अचानक ऐसा विकेटों का पतझड़ आया कि सात रन के अंदर 6 विकेट गिर गए. हालांकि, अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़कर केकेआर को मैच जिता दिया और फाइनल में जगह बना ली. ऐसे में अब उनका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: दिल्ली ने कोलकाता के सामने रखा 136 रनों का लक्ष्य

वहीं दूसरे क्वॉलीफायर में कोलकाता के खिलाफ हार मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के निराश कप्तान ऋषभ पंत भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, शायद मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. दिल्ली के कप्तान के रूप में यही कहूंगा कि हम मैच के अंतिम तक संघर्ष करते हैं.

मुझे लगता है कि उन्होंने (केकेआर) पावरप्ले के बाद काफी अच्छी गेंदबाजी की और हम सही से स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके. पूरे सीजन में हमने अच्छा क्रिकेट खेला. काफी कुछ सीखने को बाकी है. उम्मीद है कि अगले साल हम फिर लौटेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.