अहमदाबाद : IPL 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 29 रनों के असंभव से दिख रहे लक्ष्य को संभव बनाने वाले रिंकू सिंह ने जीत के बाद बताया कि आखिर में वह किसकी प्रेरणा से यह काम करने में सफल हो सके. हालांकि ये बात उन्होंने अपने कप्तान नीतीश राणा को भी बतायी. तो आप भी जान लीजिए कि इस एक संदेश ने रिंकू सिंह को आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के मारने के लिए प्रेरित किया था.
-
Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
मैच के आखिरी ओवर में गुजरात के कार्यकारी कप्तान राशिद खान ने उमेश यादव को स्ट्राइक पर देखकर अपने तेज गेंदबाज यश दयाल को आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया, जिससे उनको उम्मीद थी कि यह मैच आसानी से जीत जाएंगे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव के सिंगल लेने के बाद अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक लेते हुए रिंकू सिंह से उमेश यादव ने एक बात कही, जिसको मूलमंत्र बनाकर वह एक के बाद एक छक्के जड़ते चले गए.
रिंकू सिंह ने इसके बाद यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को 205 रनों का पीछा करने के काम को सफल कर दिया. रिंकू ने मैच के बाद कहा--
ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था. बस हर गेंद पर प्रतिक्रिया दे रहा था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पांच छक्के मारूंगा. मैं तो बस हिट करता जा रहा था. मुझे विश्वास था कि मैं ऐसा कर सकता हूं और आखिर में हम मैच जीत गए.
आपको बता दें कि रिंकू सिंह 21 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी 40 रन आखिरी 7 गेंदों का सामना करते हुए धुंआधार तरीके से बनाए.
रिंकू सिंह ने कहा कि कप्तान राणा भाई ने मुझसे कहा था कि उन्हें अंदर से विश्वास था कि मैं ऐसा कर सकता हूं, क्योंकि मैंने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी एक ऐसी ही पारी खेली थी. वहां भी मुझे ऐसा विश्वास था और आज भी मैंने वही विश्वास दिखाया है. कप्तान राणा ने कहा था-- "विश्वास रखियो, आखिरी तक खेलियो. "
इसे भी पढ़ें... KKR vs GT : 5 छक्कों वाले मैच में बने हैं एक नहीं कई रिकॉर्ड्स, कितने जान सके हैं आप
इसके बाद वह उमेश के साथ बात करने गए तो उमेश ने भी रिंकू से कहा कि 'लगा रिंकू, सोचियो मत (अर्थात्.. मारो रिंकू, सोचो मत)." फिर क्या था.. दोनों साथियों के शब्द कान में गूंजते रहे और ये इतिहास बन गया.
इसे भी पढ़ें... Yash Dayal on Rinku Singh : छक्का खाने वाले गेंदबाज ने रिंकू को बोला 'बड़ा खिलाड़ी', ये है सोशल मीडिया पोस्ट
कप्तान राणा ने कहा --
रिंकू सिंह मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, पिछले मैच में हमने देखा कि एक छोर को थाम कर बल्लेबाजी करते रहे और इस मैच में भी उसने ऐसा ही किया. मेरे पास रिंकू की पारी का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं. रिंकू ने पिछले साल भी ऐसा किया था, हालांकि तब हम गेम नहीं जीत पाए थे. लेकिन जब उन्होंने इस मैच में अपना दूसरा छक्का मारा, तो मेरा विश्वास बढ़ गया, क्योंकि यश दयाल खुद को संभाल नहीं पा रहे थे. इसलिए कहीं न कहीं, मुझे विश्वास था कि रिंकू कुछ कर जाएगा. तीन ओवरों में हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. ठीक ऐसा ही हुआ. यह जीत हमें एक सबक सिखाती है कि हमें आखिरी गेंद तक कभी हार नहीं माननी चाहिए.
इसे भी पढ़ें... KKR vs GT : मैच में जीत दिलाते ही रिंकू सिंह को मिला 'भगवान' बनने का मौका, मिली ये उपाधि