बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से रोमांचक हार देकर कई सवाल खड़े कर दिए. इसी हार के साथ आरसीबी एक बार फिर 200 से अधिक रन बनाकर हारने वाली टीम बन गयी. 200 से अधिक रन बनाकर हारने के रिकॉर्ड को और आगे बढ़ा लिया.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला एक समय गलत साबित हो रहा था, लेकिन निकोलस पूरन की बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट गया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 200 रन से अधिक बनाने के बाद 5वीं बार हार गयी.
-
RCB are the only team to lose five times after setting a 200+ target in IPL.
— CricTracker (@Cricketracker) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📸: IPL/BCCI#CricTracker #NicholasPooran #RCBvLSG pic.twitter.com/NhD65NeQvT
">RCB are the only team to lose five times after setting a 200+ target in IPL.
— CricTracker (@Cricketracker) April 10, 2023
📸: IPL/BCCI#CricTracker #NicholasPooran #RCBvLSG pic.twitter.com/NhD65NeQvTRCB are the only team to lose five times after setting a 200+ target in IPL.
— CricTracker (@Cricketracker) April 10, 2023
📸: IPL/BCCI#CricTracker #NicholasPooran #RCBvLSG pic.twitter.com/NhD65NeQvT
इसके पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 4 बार 200 रनों से अधिक बनाने के बाद मैच हार चुकी है. यही हाल सोमवार को भी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए 15वें मैच में 212 रन बनाकर 213 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया. पहले 4 ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 विकेट झटकने के बाद भी टीम मैच पर अपनी पकड़ नहीं बना पायी.
-
Match aur dil dono jeetna koi humse seekhe 😎🔥#RCBvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/mXY1b0ZXck
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match aur dil dono jeetna koi humse seekhe 😎🔥#RCBvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/mXY1b0ZXck
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2023Match aur dil dono jeetna koi humse seekhe 😎🔥#RCBvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/mXY1b0ZXck
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2023
200 रनों को बनाने के बाद मैच हारने वाली आईपीएल की टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी टॉप पर है. जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. इसके बाद पंजाब किंग्स व केकेआर का नंबर आता है. जबकि मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें 200 रन बनाने के बाद एक भी मैच नहीं हारी हैं.
इस जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गयी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 7वें नंबर पर पहुंच गयी.
इस मैच में 213 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल के बीच 40 गेंदों पर 76 रनों की पहली साझेदारी व इसके बाद निकोलस पूरन व आयुष बदोनी के बीच 35 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी से मैच पलट गया. लेकिन यह मैच आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन व आयुष बदोनी के आउट होने के बाद फिर से रोमांचक हो गया. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले को अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद पर अतिरिक्त रन के सहारे जीत लिया.
इसे भी देखें.. कोहली और अनुष्का की बेटी पर कमेंट करने वाले पर अब नहीं चलेगा मुकदमा, जानिए क्यों..?