नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें टूर्नामेंट के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर पर एक विकेट से जीत दर्ज की है. इस लीग में लखनऊ का अबतक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. केएल राहुल की टीम ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 मुकाबले जीते हैं. इसके साथ लखनऊ पॉइंट टेबल में टॉप नंबर पर है. फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत हासिल की है. इसके साथ RCB पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. सोमवार को IPL के 15वें मैच में आरसीबी को हार के बाद एक और मार झेलनी पड़ी.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच IPL 2023 का 15वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने RCB को एक विकेट से मात दी. इस मुकाबले के बाद आरसीबी को दोहरी मार झेलनी पड़ी. इस मैच में लखनऊ के खिलाफ कम स्पीड से ओवर फेंकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आरसीबी पर ऑन फील्ड पेनाल्टी लगाई है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर कटऑफ टाइम से पहले लास्ट 20वां ओवर शुरू करने में असफल रही. इसके चलते RCB के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा गया है कि 'टाटा आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले के दौरान आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ धीमी गति से ओवर फेंका. इसके लिए आरसीबी को अब बड़ी रकम पेनाल्टी के रूम में देनी होगी. इस मैच में अवेश खान लखनऊ की तरफ से 11वें नंबर पर क्रीज पर उतरे और उन्होंने मैच की लास्ट बॉल पर विंनिग रन हासिल करने के बाद खुशी से उछलते हुए अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था. इसके चलते अवेश खान को आईपीएल आचार संहिता के उल्लघंन के चलते फटकार भी लगाई गई. यह IPL की आचार संहिता के तहत 16वें सीजन का पहला अपराध है. यह न्यूनतम ओवर रेट के अपराध में आता है.
पढ़ें- RCB vs LSG : मैच हार कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना बैठी है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम