नई दिल्ली : IPL 2023 का 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने शानदार 112 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. इस मैच में फाफ डुप्लेसिस ने खास उपलब्धि अपने नाम की है. उन्होंने आईपीएल में अपने चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ डुप्लेसिस इस लीग में विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. डुप्लेसिस ने 44 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के जड़कर 55 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने भी 33 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रन बनाए.
IPL के 16वें सीजन में RCB टीम के कप्तान डुप्लेसिस अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2023 में डुप्लेसिस अब तक 631 बना चुके हैं. इसके साथ ही इस सीजन में डुप्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाए खिलाड़ी हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 575 रन के साथ मौजूद हैं. अब डुप्लेसिस ने आईपीएल करियर में अपने चार हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस मुकाम को मैच की 121वीं पारी में पूरा किया है. इसके साथ फाफ आईपीएल में यह मुकाम हासिल करने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 172 मैचों में 6211 रन, एबी डी विलियर्स ने 184 मैचों में 5162 रन और क्रिस गेल ने 142 मुकाबलों में 4952 रन बनाए हैं.
-
🚨 Milestone Alert
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs & counting for @RCBTweets Captain @faf1307 🙌#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/2N7hAQ7rRk
">🚨 Milestone Alert
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs & counting for @RCBTweets Captain @faf1307 🙌#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/2N7hAQ7rRk🚨 Milestone Alert
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs & counting for @RCBTweets Captain @faf1307 🙌#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/2N7hAQ7rRk
पढ़ें- Gautam Gambhir Controversy : इस बात पर भड़के दर्शक, लखनऊ के इस खिलाड़ी को फेंक के मारा नट बोल्ट