ETV Bharat / sports

Mohammad Siraj On IPL Betting : सिराज ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग पर किया बड़ा खुलासा

Match Fixing in IPL 2023 : सट्टेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आरसीबी के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर खुलासा किया है. इसके संबंध में उन्होंने BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट ACU को बड़ी जानकारी दी है.

Mohammad Siraj On IPL Betting
मोहम्मद सिराज
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 1:52 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो दूसरी तरफ सट्टोरियों के लिए एक पैसा कमाने का जारिया बन गया है. इतनी कड़ाई होने के बावजूद भी सट्टेबाजों के हौसले बुलंद है और इस टूर्नामेंट में सट्टेबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने IPL में मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सिराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को मैच में सट्टेबाजी के बारे में बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने तो यहां तक भी कहा है कि ऐसे ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क भी साधा था.

मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट को बताया कि किसी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था. वह अज्ञात व्यक्ति सिराज से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर टीम की अंदरूनी जानकारी लेना चाह रहा था. उसने सिराज को बताया था कि पिछले आईपीएल 2022 में वह आरसीबी पर पैसा लगाकर सट्टेबाजी में हार गया था. इसलिए इस बार टीम का क्या प्लान होगा उसकी जानकारी सिराज से जानना चाहता था. इसके बाद सिराज ने इसके बारे में एसीयू को बताया. पीटीआई भाषा की रिपोट्स के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने मोहम्मद सिराज से फोन पर बातचीत की थी.

मोहम्मद सिराज को जैसे ही अज्ञात व्यक्ति का फोन कॉल आया तो उन्होंने तुरंत एसीयू अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बीसीसीआई बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक, जिसने सिराज से संपर्क किया वह व्यक्ति मैचों में सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था. पिछले आईपीएल सीजन में उसने काफी रुपया सट्टेबाजी में गवा दिया था. इसके चलते आईपीएल के इस सीजन में वह फिर से सट्टा लगाकर रुपये कमाना चाहता था. इसलिए उसने टीम के बारे में जानकारी लेने के लिए सिराज से संपर्क किया था. फिलहाल सिराज की सूचना पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो दूसरी तरफ सट्टोरियों के लिए एक पैसा कमाने का जारिया बन गया है. इतनी कड़ाई होने के बावजूद भी सट्टेबाजों के हौसले बुलंद है और इस टूर्नामेंट में सट्टेबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने IPL में मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सिराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को मैच में सट्टेबाजी के बारे में बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने तो यहां तक भी कहा है कि ऐसे ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क भी साधा था.

मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट को बताया कि किसी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था. वह अज्ञात व्यक्ति सिराज से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर टीम की अंदरूनी जानकारी लेना चाह रहा था. उसने सिराज को बताया था कि पिछले आईपीएल 2022 में वह आरसीबी पर पैसा लगाकर सट्टेबाजी में हार गया था. इसलिए इस बार टीम का क्या प्लान होगा उसकी जानकारी सिराज से जानना चाहता था. इसके बाद सिराज ने इसके बारे में एसीयू को बताया. पीटीआई भाषा की रिपोट्स के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने मोहम्मद सिराज से फोन पर बातचीत की थी.

मोहम्मद सिराज को जैसे ही अज्ञात व्यक्ति का फोन कॉल आया तो उन्होंने तुरंत एसीयू अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बीसीसीआई बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक, जिसने सिराज से संपर्क किया वह व्यक्ति मैचों में सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था. पिछले आईपीएल सीजन में उसने काफी रुपया सट्टेबाजी में गवा दिया था. इसके चलते आईपीएल के इस सीजन में वह फिर से सट्टा लगाकर रुपये कमाना चाहता था. इसलिए उसने टीम के बारे में जानकारी लेने के लिए सिराज से संपर्क किया था. फिलहाल सिराज की सूचना पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- RR VS LSG In Sawai Man Singh Stadium : आईपीएल मैच से पहले जयपुर स्टेडियम में नया विवाद

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.