ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री ने की संजू सैमसन की कप्तानी की तारीफ, 3-3 अच्छे स्पिनरों के इस्तेमाल में माहिर - IPL 2023

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को एक कप्तान के रूप में परिपक्व खिलाड़ी कहा है और टीम में 3-3 स्पिनर्स के खिलाने पर तरीफ की है...

Ravi Shasrti on RR captain Sanju Samson
रवि शास्त्री ने की संजू सैमसन की तारीफ
author img

By

Published : May 5, 2023, 2:37 PM IST

जयपुर : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा की टॉप क्वालिटी स्पिन बॉलिंग का अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है. अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से छह विकेट से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ने जा रही है. अहमदाबाद में आईपीएल 2022 के फाइनल में भिड़ने वाली दोनों टीमें आईपीएल 2023 प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं.

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में से कहा, संजू सैमसन एक कप्तान के रूप में परिपक्व हो गए हैं. वह अपने स्पिनरों का बहुत अच्छा उपयोग करते हैं. केवल एक अच्छा कप्तान ही तीन स्पिनरों के साथ खेल सकता है और उनका स्मार्ट तरीके से उपयोग कर सकता है.

वहीं रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के संतुलन और एक इकाई के रूप में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसके लिए गुजरात को आईपीएल 2023 की पसंदीदा टीम बताया. राजस्थान की तरह, गुजरात टाइटन्स भी पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से पांच रन की हार गयी थी.

उन्होंने कहा कि मौजूदा फॉर्म और टीम स्टैंडिंग को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि गुजरात एक बार फिर से ट्रॉफी जीतेगा. इस टीम में निरंतरता और लचीलापन है और सात-आठ खिलाड़ी हैं जो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के पूरक हैं.

इसे भी पढ़ें.. RR vs GT : राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस में नंबर 1 बनने की होगी होड़, ऐसे हैं आंकड़े

--आईएएनएस

जयपुर : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा की टॉप क्वालिटी स्पिन बॉलिंग का अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है. अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से छह विकेट से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ने जा रही है. अहमदाबाद में आईपीएल 2022 के फाइनल में भिड़ने वाली दोनों टीमें आईपीएल 2023 प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं.

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में से कहा, संजू सैमसन एक कप्तान के रूप में परिपक्व हो गए हैं. वह अपने स्पिनरों का बहुत अच्छा उपयोग करते हैं. केवल एक अच्छा कप्तान ही तीन स्पिनरों के साथ खेल सकता है और उनका स्मार्ट तरीके से उपयोग कर सकता है.

वहीं रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के संतुलन और एक इकाई के रूप में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसके लिए गुजरात को आईपीएल 2023 की पसंदीदा टीम बताया. राजस्थान की तरह, गुजरात टाइटन्स भी पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से पांच रन की हार गयी थी.

उन्होंने कहा कि मौजूदा फॉर्म और टीम स्टैंडिंग को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि गुजरात एक बार फिर से ट्रॉफी जीतेगा. इस टीम में निरंतरता और लचीलापन है और सात-आठ खिलाड़ी हैं जो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के पूरक हैं.

इसे भी पढ़ें.. RR vs GT : राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस में नंबर 1 बनने की होगी होड़, ऐसे हैं आंकड़े

--आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.