जयपुर : राजस्थान रॉयल्स आज अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ने जा रही है. दोनों टीमों ने पिछले दो आईपीएल सीजन में खास प्रदर्शन किया है. दोनों टीम के पास जोश और जुनून वाले अनुभवी कप्तान हैं, अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करके दबाव में भी अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मैच में जीतने वाली टीम को अंकतालिका में अपनी रैंकिंग मजबूत करने का मौका मिलेगा.
गुजरात टाइटंस टॉप पर अब तक खेले गए 9 मैचों में से 6 जीत हासिल करके 12 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हासिल करके चौथे स्थान पर आ गयी है. राजस्थान रॉयल्स के पास घरेलू दर्शकों के बीच गुजरात टाइटंस पर जीत हासिल करके नंबर एक की रैंकिंग फिर से पाने का मौका है, वहीं गुजरात टाइटंस जीत के बाद अंक तालिका में अपनी नंबर 1 की पोजीशन को और मजबूत कर लेगी.
-
Sheher hai gulaabi aur taiyaar hai humaare khilaadi!#RRvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023@hardikpandya7 @DavidMillerSA12 @MdShami11 @ShubmanGill pic.twitter.com/tYI116mghI
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sheher hai gulaabi aur taiyaar hai humaare khilaadi!#RRvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023@hardikpandya7 @DavidMillerSA12 @MdShami11 @ShubmanGill pic.twitter.com/tYI116mghI
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 5, 2023Sheher hai gulaabi aur taiyaar hai humaare khilaadi!#RRvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023@hardikpandya7 @DavidMillerSA12 @MdShami11 @ShubmanGill pic.twitter.com/tYI116mghI
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 5, 2023
अबकी बार आईपीएल में शानदार शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले पांच मैचों में तीन मैच हार चुकी है. एक और हार से टीम प्ले ऑफ से बाहर होने वाली टीमों के ग्रुप में ले जा सकती है. वहीं गुजरात टाइटंस ने पिछले 5 मैचों में केवल 2 मैच हारे हैं, जिससे राजस्थान रॉयल्स से गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहतर कहा जा सकता है.
-
Get. Set. Matchday. 🔥🏁 pic.twitter.com/y2Rz3DN7KK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Get. Set. Matchday. 🔥🏁 pic.twitter.com/y2Rz3DN7KK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 5, 2023Get. Set. Matchday. 🔥🏁 pic.twitter.com/y2Rz3DN7KK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 5, 2023
राजस्थान रॉयल्स में यशस्वी जायसवाल ने अकेले दम पर टीम को कई मौकों पर शानदार बढ़त दिलाने में मदद की है. पिछले मैच में अपनी पारी से एक तरफा जीत दिला दी थी. जोश लिटिल अपने पहले आईपीएल सीज़न में उत्कृष्ट खिलाड़ी बनकर उभर रहे हैं, उन्होंने मुख्य रूप से पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है. 7 मैचों में 8.5 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट भी लिए हैं. टाइटंस के खिलाफ रॉयल्स उनका खास उपयोग कर सकती है.
वहीं गुजरात की टीम में भी की खिलाड़ियों ने समय समय पर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली थी. लेकिन ओपनर के रूप में रिद्धिमान साहा ने 9 मैचों में 16 के औसत से बल्लेबाजी की हैं, लेकिन वह टाइटन्स के विकेटकीपर के रूप में अच्छा कर रहे हैं, इसलिए यह संभावना नहीं है कि वे उनके स्थान पर किसी और को लाया जाएगा.
ऐसे बोल रहे हैं आंकड़े
दोनों टीमों में देखा जाय तो राजस्थान रॉयल्स इस आईपीएल में पावरप्ले में सबसे तेज रन बनाने वाली टीम बनकर उभरी है. उसने अब तक 9.6 की रन रेट से रन बनाए हैं, जबकि गुजरात टाइटंस के पास इस साल के आईपीएल के पावरप्ले में सबसे किफायती बॉलिंग करने वाले गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने ने 7.3 के रन रेट से गेंदबाजी करके बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा है.
वहीं अगर डेथ ओवरों में बैटिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स पर गुजरात टाइटंस थोड़ी सी आगे है. गुजरात टाइटन्स ने 12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 11.7 की दर से स्कोरिंग की है.
यशस्वी जायसवाल को इस सीजन में अभी तक किसी स्पिनर ने आउट नहीं किया है. उन्होंने 93 गेंदों का सामना किया और 139 रन बनाए, जिसमें उनके 18 में से 7 छक्के स्पिनर्स के खिलाफ मारे हैं. अगर वह अपनी अगली पारी में कम से कम 25 रन बनाने में सक्षम होते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर (31) और रुतुराज गायकवाड़ (31) के बाद आईपीएल में तेज गति से 1000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे.
शिवम मावी ने टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 25 गेंदों में पांच बार आउट किया है, जबकि वह मावी के खिलाफ केवल 34 रनों पर बना सके हैं. इसलिए संजू की बैटिंग के समय मावी को मौका देकर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सकता है. लेकिन
अगर सैमसन अच्छी शुरुआत करने में सफल रहते हैं तो टाइटंस के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान के लिए वह सबसे बड़ा खतरा हैं. रॉयल्स के कप्तान ने पिछले मैच में केवल नौ गेंदों में 28 रन बनाकर इस राशिद खान को जमकर पीटा था.
वहीं हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन-हिटरों में से एक हैं, लेकिन युजवेंद्र चहल के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ कमजोर हो जाता है. चहल के सामने 55 गेंदों में केवल 48 रन बना पाए हैं. वहीं इस दौरान 3 बार आउट भी हो चुके हैं.
वैसे अगर दोनों टीमों का आंकड़ा देखा जाय तो गुजरात की टीम राजस्थान रॉयल्स पर भारी रही है और अब तक खेले गए 4 मैचों में से 3 मैच जीत कर 3-1 की बढ़त बना रखी है. वहीं राजस्थान ने पिछला मैच जीतकर गुजरात को हराने की क्षमता का प्रदर्शन किया है.
इसे भी देखें... RCB की पूरी टीम को विराट कोहली ने अपने रेस्टोरेंट में दी दावत, खाने के बाद खिलाड़ी बोले.....