मुंबई: पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 24वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जीता और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लीग में पहली बार खेल रही टीम गुजरात की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास है.
बता दें कि इस सीजन दोनों ही टीमों का यह 5वां मुकाबला है. इससे पहले हुए 4-4 मुकाबलों में दोनों ने 3-3 में जीत हासिल की है. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 की प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर है और उसके 6 अंक हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह पांचवें नंबर पर है. गुजरात टाइटंस को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
-
A look at the Playing XI for #RRvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL https://t.co/MgBjbwAVA5 pic.twitter.com/SdmTvLh4ba
">A look at the Playing XI for #RRvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL https://t.co/MgBjbwAVA5 pic.twitter.com/SdmTvLh4baA look at the Playing XI for #RRvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL https://t.co/MgBjbwAVA5 pic.twitter.com/SdmTvLh4ba
वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीन रन से करीबी जीत हासिल की थी. दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने पर होगी. राजस्थान और गुजरात की गेंदबाजी सबसे मजबूत है. राजस्थान के पास प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप सेन की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी और अश्विन-चहल की स्पिन जोड़ी है. जबकि गुजरात के पास लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के पास तेज गेंजबाजी का जिम्मा और राशिद खान-राहुल तेवतिया स्पिन के रूप में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IPL Points Table: बस एक क्लिक में जानिए अंक तालिका का हाल
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स:
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रासी वान दर दुसेन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा.
गुजरात टाइटंस:
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, यश दयाल, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन.