नई दिल्ली : आईपीएल के 17वें मैच में धीमी ओवर गति के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है. IPL में स्लो ओवर रेट फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. इस लीग में ज्यादातर मैच चार घंटे से अधिक समय तक चल रहे हैं. यह आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है. इसके चलते संजू सैमसन पर ऑन फील्ड पेनाल्टी लगाई गई है. राजस्थान फ्रेंचाइजी में आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराया था. राजस्थान की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि चेन्नई को इस सीजन में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन की कप्तानी में अपने चार मैचों में से 3 जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए राजस्थान टीम को 12 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी. आईपीएल की एक रिपोट के अनुसार, IPL की आचार संहिता के तहत यह राजस्थान टीम का सीजन का पहाल अपराध था. इसके कप्तान पर संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये की ऑन फील्ड पेनाल्टी लगाई गई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने 36 गेंद में तूफानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए.
इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंद में 38 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंद में 30 रन और शिमरोन हेटमेयर ने 18 गेंद में 30 रन स्कोर किए. इससे राजस्थान टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचने में मदद मिली. इसके साथ राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने सीएसके के कप्तान धोनी और जडेजा के खिलाफ लास्ट ओवर में 21 रनों का बचाव किया. एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
पढ़ें- MS Dhoni On Dot Balls IPL 2023 : सीएसके की हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के धोनी
(पीटीआई भाषा)