जयपुर : आईपीएल 2023 सीजन में 14 मई को 60वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के आगे 10.3 ओवर में मात्र 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आरसीबी ने राजस्थान को 112 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 12 अंक कमाकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवां पायदान हासिल कर लिया है. जबकि राजस्थान छठे स्थान पर खिसक गया है.
वहीं, मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी हार पर बात करते हुए कहा कि पहली पारी के खत्म होने के बाद यह आसार जरूर लगाए गए थे कि पिच थोड़ी धीमी होगी लेकिन यह भी कहा जा रहा था कि बेंगलुरु ने जो स्कोर खड़ा किया है, वह काफी नहीं होगा लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने जिस तरह की शानदार गेंदबाजी की वह तारीफ योग्य है. पहले सिराज और पर्नेल ने शुरुआती झटके दिए और उसके बाद स्पिनरों ने बाकी का काम पूरा कर दिया.
-
A formidable performance from @RCBTweets as they claim a mammoth 112-run victory in Jaipur 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They climb to number 5️⃣ on the points table 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/BxkMKBsL3W
">A formidable performance from @RCBTweets as they claim a mammoth 112-run victory in Jaipur 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
They climb to number 5️⃣ on the points table 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/BxkMKBsL3WA formidable performance from @RCBTweets as they claim a mammoth 112-run victory in Jaipur 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
They climb to number 5️⃣ on the points table 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/BxkMKBsL3W
बल्लेबाजी पर बता करते हुए संजू ने कहा कि पिछले दो मैच में हमारे टॉप थ्री बल्लेबाज पावरप्ले में रन बना रहे थे. हालांकि आज ऐसा नहीं हो पाया. हमें पता था कि गेंद पुरानी होने के साथ-साथ विकेट भी स्लो है. इसी कारण से हम पावरप्ले में तेजी से रन बनाना चाहते थे. हमें ऐसा लगा था कि अगर हम पावरप्ले में रन बना लेते हैं और बीच के ओवर में स्पिनरों को अच्छी तरीके से खेल लें तो हम जीत सकते हैं. अगर ईमानदारी से कहूं तो हम मैच क्यों हारे, इसका मेरे पास अभी जवाब नहीं है. हमें इस बारे में सोचना होगा.
वहीं, बड़ी जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हमारे नेट रन रेट के लिए यह काफी बढ़िया परिणाम है. हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए परिस्थितियों को अच्छे तरीके से पढ़ा. हमें ऐसा लगा था कि 160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा. हमने 15वें ओवर तक बढ़िया बल्लेबाजी की. हमने एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया. अंतिम दो मैच खेलने से पहले हमें इस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी.
ये भी पढ़ेंः RCB Vs RR : आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ढेर राजस्थान, बैंगलोर ने 112 रनों से दर्ज की जीत, पर्नेल ने 3 विकेट चटकाए