शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को खुशी है कि उन्होंने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान नाराज रविचंद्रन अश्विन और खिन्न इयोग मोर्गन के बीच मैदान पर तीखी तकरार के बाद मामले को शांत करने में भूमिका निभाई.
नाइट राइडर्स ने दिल्ली को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया लेकिन समस्या उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के क्षेत्ररक्षक राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई. अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया.
-
Ash with Morgan.. #Ashwin @ashwinravi99
— Abitha YN (@AbithaYn) September 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ASH ANNA 🔥🔥🔥❤ pic.twitter.com/BNsvBeS8oe
">Ash with Morgan.. #Ashwin @ashwinravi99
— Abitha YN (@AbithaYn) September 28, 2021
ASH ANNA 🔥🔥🔥❤ pic.twitter.com/BNsvBeS8oeAsh with Morgan.. #Ashwin @ashwinravi99
— Abitha YN (@AbithaYn) September 28, 2021
ASH ANNA 🔥🔥🔥❤ pic.twitter.com/BNsvBeS8oe
कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं था और टिम साउथी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही. मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइट राइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया. कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं.
कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया और गेंद ऋषभ पंत के शरीर से लगकर दूर चली गई तो अश्विन ने रन की मांग की और उन्होंने रन लेना शुरू कर दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मोर्गन को यह पसंद आया. मुझे लगता है कि वह उम्मीद करता है कि अगर गेंद बल्लेबाज या बल्ले से लगती है तो वह खेल भावना में रन नहीं लेगा. यह काफी रोचक विषय है, इस पर मेरा अपना नजरिया है. ’’
कार्तिक ने कहा, ‘‘लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मुझे खुशी है कि मैंने मामला शांत करने में भूमिका निभाई और अब चीजें ठीक हो गई हैं.’’
दिल्ली के कप्तान पंत ने इस मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है क्योंकि दोनों टीमें मैच जीतने का प्रयास कर रही थीं इसलिए कुछ होना था. जो भी खेल के लिए अच्छा है वह मुझे लगता है कि खेल भावना के तहत है.’’
पंत ने साथ ही कहा कि किसी को भी इस तरह की बहस को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘आखिर में ऐश और मोर्गन दोनों अपनी टीमों के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहे थे और उनके बीच कुछ संवादहीनता थी.’’
पंत ने कहा कि पृथ्वी शॉ लगभग 80 प्रतिशत फिट हैं और संभवत: अगले मुकाबले में खेलेंगे.