ETV Bharat / sports

Punjab Kings vs Delhi Capitals : इन दो कारणों से हुई पंजाब की हार, फैसले पर उठने लगे सवाल - HPCA Dharamshala

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की हार पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि 2 गलत फैसले से यह मैच पंजाब की हाथ से निकल गया. नहीं तो पंजाब प्ले ऑफ की दौड़ में आ जाता.

Punjab Kings vs Delhi Capitals IPL 2023 HPCA Dharamshala
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:34 PM IST

Updated : May 18, 2023, 4:39 PM IST

धर्मशाला : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को अपने 2 गलत फैसले के कारण प्ले ऑफ से बाहर होना पड़ा और पंजाब की टीम मैच को जीतने का अवसर अपने हाथ से गंवा दिया. पहला फैसला 20वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ से गेंदबाजी कराने के साथ-साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए सेट-बल्लेबाज अथर्व तायडे को बीच में ही रिटायर करने के कारण टीम हार गयी.

हालांकि इस मामले पर पंजाब किंग्स के स्पिन-गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ को आखिरी ओवर देने का फैसला शुरू के दो ओवरों में उनके प्रदर्शन के आधार पर था. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बराड़ ने अपने पहले दो ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने उन्हें आखिरी ओवर फेंकने के लिए गेंद सौंपी, जो बैकफायर हो गया. बराड़ ने उस ओवर में 23 रन दे दिए. सुनील जोशी ने कहा, हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. विकेट सही था. लेकिन हम ठीक से कार्यान्वित नहीं कर पाए.

वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेट-बल्लेबाज अथर्व तायडे को बीच में ही रिटायर करने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान व मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की. 214 रनों का पीछा करते हुए, जब पंजाब को 30 गेंदों में 86 रनों की जरूरत थी, तो पंजाब ने 15वें ओवर में तायडे को रिटायर आउट कर लिया, जिससे लियाम लिविंगस्टोन के साथ 50 गेंदों में 78 रन की दूसरी विकेट की साझेदारी समाप्त हो गई. यह एक ऐसा फैसला था, जिससे मैच दिल्ली के पक्ष में चला गया.

तायडे ने 42 गेंद में 55 रन बनाए और लिविंगस्टोन की 37 गेंद में नाबाद 82 रन की शानदार पारी बेकार चली गई क्योंकि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम बुधवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 15 रन से मैच हार गई और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई.

मैच के बाद चर्चा के दौरान कैफ ने रिंकू सिंह और राहुल तेवतिया का उदाहरण देते हुए पंजाब के फैसले की आलोचना की. कैफ ने कहा, "उन्हें बाहर आने के लिए कहना एक बेहद खराब फैसला था. आप रिंकू सिंह और तेवतिया के बारे में क्यों बात करते हैं ? रिंकू सिंह शुरूआत में रन-ए-बॉल थे और तेवतिया 21 गेंदों पर 13 रन पर थे.. उन्होंने इसके बाद पांच छक्के लगाए.."

कैफ ने कहा, "तायडे 130 की स्ट्राइक रेट से स्कोर कर रहे थे और लियाम लिविंगस्टोन के साथ एक सेट बल्लेबाज थे. लिविंगस्टोन तेजी से खेल रहे थे और तायडे अपनी भूमिका निभा रहे थे. वह एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जो चौके और छक्के मार रहे थे." कैफ ने आगे बताया कि तायडे के बाद किंग्स के आने वाले सभी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया गया और आज जीतने वाला मैच हार गए.

-आईएएनएस इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें...Virat Kohli On This Day : कोहली का 18 नंबर से है खास कनेक्शन, आज खुला राज

धर्मशाला : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को अपने 2 गलत फैसले के कारण प्ले ऑफ से बाहर होना पड़ा और पंजाब की टीम मैच को जीतने का अवसर अपने हाथ से गंवा दिया. पहला फैसला 20वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ से गेंदबाजी कराने के साथ-साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए सेट-बल्लेबाज अथर्व तायडे को बीच में ही रिटायर करने के कारण टीम हार गयी.

हालांकि इस मामले पर पंजाब किंग्स के स्पिन-गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ को आखिरी ओवर देने का फैसला शुरू के दो ओवरों में उनके प्रदर्शन के आधार पर था. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बराड़ ने अपने पहले दो ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने उन्हें आखिरी ओवर फेंकने के लिए गेंद सौंपी, जो बैकफायर हो गया. बराड़ ने उस ओवर में 23 रन दे दिए. सुनील जोशी ने कहा, हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. विकेट सही था. लेकिन हम ठीक से कार्यान्वित नहीं कर पाए.

वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेट-बल्लेबाज अथर्व तायडे को बीच में ही रिटायर करने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान व मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की. 214 रनों का पीछा करते हुए, जब पंजाब को 30 गेंदों में 86 रनों की जरूरत थी, तो पंजाब ने 15वें ओवर में तायडे को रिटायर आउट कर लिया, जिससे लियाम लिविंगस्टोन के साथ 50 गेंदों में 78 रन की दूसरी विकेट की साझेदारी समाप्त हो गई. यह एक ऐसा फैसला था, जिससे मैच दिल्ली के पक्ष में चला गया.

तायडे ने 42 गेंद में 55 रन बनाए और लिविंगस्टोन की 37 गेंद में नाबाद 82 रन की शानदार पारी बेकार चली गई क्योंकि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम बुधवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 15 रन से मैच हार गई और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई.

मैच के बाद चर्चा के दौरान कैफ ने रिंकू सिंह और राहुल तेवतिया का उदाहरण देते हुए पंजाब के फैसले की आलोचना की. कैफ ने कहा, "उन्हें बाहर आने के लिए कहना एक बेहद खराब फैसला था. आप रिंकू सिंह और तेवतिया के बारे में क्यों बात करते हैं ? रिंकू सिंह शुरूआत में रन-ए-बॉल थे और तेवतिया 21 गेंदों पर 13 रन पर थे.. उन्होंने इसके बाद पांच छक्के लगाए.."

कैफ ने कहा, "तायडे 130 की स्ट्राइक रेट से स्कोर कर रहे थे और लियाम लिविंगस्टोन के साथ एक सेट बल्लेबाज थे. लिविंगस्टोन तेजी से खेल रहे थे और तायडे अपनी भूमिका निभा रहे थे. वह एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जो चौके और छक्के मार रहे थे." कैफ ने आगे बताया कि तायडे के बाद किंग्स के आने वाले सभी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया गया और आज जीतने वाला मैच हार गए.

-आईएएनएस इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें...Virat Kohli On This Day : कोहली का 18 नंबर से है खास कनेक्शन, आज खुला राज

Last Updated : May 18, 2023, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.